छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…मुठभेड़ में 22 नक्सली किये ढेर…अमित शाह बोले—नक्लमुक्त होगा देश
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सलियों को ढेर करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिला है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन
बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़
बीजापुर में 18 नक्सलियों को किया ढेर
कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया
मौके से सभी के शव किए गए बरामद
मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद
700 जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा
नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी है फोर्स
दोनों तरफ से फायरिंग अब भी जारी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
1’8 नक्सलियों के शव बरामद हुए है’
‘जवानों की भुजाओं के कारण संभव है’
‘अलग अलग सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है’
‘हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता है’
‘समूचा बस्तर अब बदलने लगा है’
‘सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है’
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां नक्सल प्रभावित बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि इस दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र के साथ ही कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में करीब 22 नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया बीजापुर जिले में 18 नक्सली मारे गए तो वहीं एक जवान भी शहीद हो गया। जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए हैं। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों की साझा दल को गंगालूर थाना से नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। अभियान के दौरान सुबह सात बजे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से भारी गोलीबारी की गई। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए हैं। इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया।
31 मार्च 2026 से पहले देश होगा नक्सलमुक्त— केन्द्रीय गृहमंत्री शाह
सुरक्षाबलों के इस सफल ऑपरेशन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के कांकेर और बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मार गिराये हैं। शाह ने आगे लिखा है कि मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है। समर्पण से लेकर समावेशन तक की तमाम सुविधाओं के बाद भी जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करने को तैयार है उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। हर हाल में अगले साल 31 मार्च 2026 से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।
प्रकाश कुमार पांडेय