प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में हैं। भारत में जहां उनकी लोकप्रियता का जादू चल रहा है वहीं दुनिया के कई देशों में उनके चाहने वाले हैं। मोदी से मिलने और उन्हे सुनने के लिए लोग तड़प रहे है। इसके लिए वे अपने राष्ट्रपति को चिट्टी लिखते हैं और आग्रह करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां आमंत्रित करिए। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में मोदी को बुलाने की मुहिम चल पड़ी है। वहां के लोग अपने राष्ट्रपति से मांग कर रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।
मोदी से बाइडन ने मांगा ऑटोग्राफ
बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग आपसे मिलना चाहते हैं जिसके लिए उनके पास आने वाले आवेदनों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। अमेरिका के लोग आवेदनों के माध्यम से आग्रह कर रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम अमेरिका में किए जाएं ताकि उन्हे देख और सुन सके। राष्ट्रपति बाइडेन ने क्वाड बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांग लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भी आपका ऑटोग्राफ लेना है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी ने कहा कि सिडनी में 20 हजार की क्षमता वाला कम्युनिटी रिसेप्शन है लेकिन फिर भी वो सभी अनुरोधों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। एंथनी बोले, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया था।
जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री की मुलाकात जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी, जो बाइडेन, एंथनी अल्बनीज, ऋषि सुनक से हुई। पीएम इस वक्त अन्य देश के दिग्गज नेताओं के साथ हिरोशिमा में मौजूद हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि अगले साल क्वाड की मेजबानी भारत कर रहा है। माना जा रहा है अगले साल 26 जनवरी को भारत के सलामी मंच पर क्वाड देशों के नेता भारत के मंच पर नजर आ सकते हैं।