Bhupesh Baghel government of Chhattisgarh:भूपेश सरकार के चार साल हुए पूरे,कांग्रेस मना रही गौरव दिवस

bhupesh-baghel-government-of-chhattisgarh-four-years

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को चार पूरे हो गए हैं। चार साल पहले 17 दिसंबर के दिन ही भूपेश बघेल सरकार अस्तित्व में आई थी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में कांग्रेस अपनी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को गिना रही है। प्रदेश कांग्रेस सभी जिलों में गौरव दिवस मना रही है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

48 महीने 48 उपलब्धियां

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। पिछले 4 साल में कांग्रेस की ओर से कई घोषणाओं को पूरा किए जाने का दावा किया गया है। बता दें साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे। जिसमें से 34 वादे पहले ही पूरे किए जाने का दावा कांग्रेस कर रही है। अब कांग्रेस सरकार का दावा है कि पिछले 48 महीने में 48 उपलब्धियां राज्य सरकार की रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा आरोप लगाती रही है कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले जो अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे। वे पूरे नहीं किए गए। इन आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  कहते हैं मीडिया में दिखाया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के 48 महीने में 48 उपलब्धियां रहीं। यह भाजपा को दिखाई नहीं दे रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भाजपा के नेताओं को लाभ मिल रहा है या नहीं यदि लाभ मिल रहा है तो इस बात को कबूल क्यों नहीं कर रहे हैं।

गौरव दिवस पर फिल्म करेंगे लॉन्च

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर आधारित फिल्म लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही 3396.75 लाख रुपये लागत के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इसमें 30 करोड़ 13 लाख 73 हजार रुपये की लागत के 12 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 83 लाख 2 हजार रुपये के दो विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। रायपुर में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा स्मारक एवं संग्रहालय भवन निर्माण लागत 4 करोड़ 86 लाख 76 हजार रुपये, दुर्ग जिले ग्राम परसदा (कुम्हारी) में अनुसूचित जाति (प्रयास) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सह कोचिंग के भवन निर्माण लागत 9 करोड़ 41 लाख 15 हजार रुपये का भूमिपूजन किया जाएगा।

जिलों को मिलेगी नई सौगात

मुख्यमंत्री 152.97-152.97 लाख रुपये की लागत से बेमेतरा जिले के साजा, मुंगेली जिले के मझगांव, लोरमी में अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, मुंगेली जिले में ही बालक छात्रावास बरमपुर और अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास लोरमी, 191.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 सीटर प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास फास्टरपुर जिला मुंगेली और कबीरधाम जिले में 162.76 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 सीटर अनुसूचित जाति कन्या आश्रम डबराभांठ का भी भूमिपूजन करेंगे। रायपुर जिले के मंदिर हसौद और दुर्ग के भिलाई में अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, 162.76 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम लोरमी की भी सौगात मिलेगी।

Exit mobile version