भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के लिए अधिकारियों ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। उन्होंने एयरपोर्ट के स्मोकिंग ज़ोन में जाने के लिए 20 रुपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया है। यानी, अब पैसेंजर्स को अगर एयरपोर्ट-परिसर में सिगरेट पीने की तलब हो, तो उन्हें यह धूम्रपान-शुल्क देना होगा। वैसे, तो सरकार ने सफाई में यह कहा है कि उसका यह फैसला धूम्रपान करनेवालों को हतोत्साहित करने के लिए हैं, उनकी संख्या कम करने के लिए है।
मध्य प्रदेश सरकार से ये सवाल किए जा रहे हैं
- अगर धूम्रपान रोकना है, तो पूरे एयरपोर्ट एरिया पर प्रतिबंधित कर दें
- यह कैसा रोकना है कि शुल्क दो और धूम्रपान करो
- एयरपोर्ट टर्मिनल पर अमूमन धूम्रपान बंद होता है
- कुछ खास जगहों पर निर्देशित क्षेत्र में कर सकते हैं धूम्रपान
भारत में हवाई जहाज में धूम्रपान प्रतिबंधित
हमारे देश भारत में उड़ान के दौरान धूम्रपान करने पर रोक लगी है। सरकार ने धूम्रपान को हतोत्साहित करने के लिए और धूम्रपान के स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव को देखते हुए राजा भोज एयरपोर्ट पर स्मोकिंग जोन के लिए 20 रुपए का शुल्क लगाया गया है। हालांकि, इससे पहले यात्रियों की सुविधा के तौर पर स्मोकिंग जोन को देखा जा रहा था। एयरपोर्ट पर धूम्रपान न करनेवाले यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट पर अलग से स्मोकिंग जोन बनाया गया है।
पहले एयरपोर्ट पर यह दूसरी सुविधाओं जैसे वॉशरूम की तरह ही फ्री उपलब्ध थी, लेकिन अब अगर आप सिगरेट पीना चाहते हैं, धुएं के छल्ले उड़ाना चाहते हैं तो आपको सुविधा-शुल्क देना होगा।
बहुतेरी सुविधाएं हैं मुफ्त
राजा भोज एयरपोर्ट पर वाई-फाई, चाइल्ड केयर रूम, पर्यटक सूचना केंद्र, मेडिकल, फर्स्ट एड सेवाओ की तरह कई सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर एक वीआईपी लाउंज उपलब्ध है। यह मुफ्त सुविधा वाला है। एयरपोर्ट के भूतल और प्रथम तल पर भी लाउंज अब तक मुफ्त सुविधा दे रहे थे।
अब इन्हीं के लिए पैसे देने होंगे।