भीलवाड़ा फायरिंग :राजस्थान भीलवाड़ा फायरिंग बड़ा खुलासा

भीलवाड़ा फायरिंग-बड़ा खुलासा

 

राजस्थान के भीलवाड़ा में चौराहे पर फायरिंग करने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोप दो युवक है इनमें से एक नाबिलग बताय जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग आपसी रंजिश के चलते की गई है।

हिरासत में लिए गए हैं दो लोग

पुलिस ने बाइक से फायरिंग करने वाले दोनों युवाओं को हिरासत में ले लिया है। फायरिंग करने वालो में कालू तपाड़िया और इस अन्य शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग का कारण पुरानी रंजिश है। पुरानी रंजिश के चलते दोनो युवको पर फायरिंग की गई।

आर्दश तपाड़िया मामले से जुड़े है तार

पुलिस सूत्रों के की माने तो भीलवाड़ा में फायरिंग के तार आर्दश तपाड़िया मर्डर केस से जुड़ रहे है। हिरासत में लिए गए कालू तपाडिया आर्दश तपाडिया का भाई बताया जा रहा है। आर्दश तपाड़िया का मर्डर मई में हुआ था जिसकी वजह पैसो का लेन देन बताई जा रही थी।

भीलवाड़ा में फायरिंग का क्या था पूरा मामला

भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे पर दो भाई इब्राहिम पठान और टोनी पठान खड़े थे। इस दौरन बाइक पर दो लोग आए और फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग में इब्राहिम की मौत हो गई और उसका भाई टोनी पठान की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों की मुताबिक फायरिंग की वजह भाई की मौत का बदला लेना है।

क्या था आर्दश तपाड़िया हत्याकांड

भीलवाड़ा में दस मई 2022 को आर्दश तपाडिया की चाकू के गोदकर हत्या कर दी गई । आर्दश तपाड़िया की हत्या के पीछे की वजह लेन देन बताई गई थी। पुलिस के मुताबिक आदर्श की हत्या का बदला लेने के लिए दोनो भाईयों ने भरे बाजार में फायरिंग की।

भीलवाड़ा में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है वहीं स्थिति को काबू में रखने के लिए इंटरनेस सेवाओं को पूरे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने एतिहात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को बंद किया है।

 

 

Exit mobile version