Bharat Jodod Yatra: राहुल गांधी को आखिर ठंड क्यों नहीं लगती – खुद किया खुलासा

Rahul Gandhi T shirt

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इस कड़ाके की ठंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर टी-शर्ट पहनकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची, जहां पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आई है. दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार को सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

राहुल की टी शर्ट ट्रेंड करने लगी

राहुल गांधी की श्रद्दांजलि देने का साथ ही  सोशल मीडिया पर ‘टी-शर्ट’ शब्द ट्रेंड कर रहा है। राहुल गांधी न सिर्फ टी-शर्ट में नजर आए, बल्कि वे बिना मोजे के नंगे पांव समाधि की परिक्रमा कर रहे थे।

राहुल गांधी के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने कोट पहन रखा था तो कुछ ने टोपी पहन रखी थी।

कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की पिछले कई दिनों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी कई दिनों से सफेद टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं।जबकि उनके साथ चल रहे नेता और अभिनेता सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं।

सोशल मीडिया पर राहुल की टी शर्ट पर आए कई कमेंट

राहुल गांधी की टी शर्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करी और उसे लेकर अलग अळग च्वीटर हैंडिल से अलग अलग प्रतिक्रिया आने लगी।

द फ्रस्ट्रेटेड इंडियन’ ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया: राहुल को पीएम बनाओ क्योंकि वह आधी बाजू की टी-शर्ट में दिल्ली की सर्दी का सामना कर सकते हैं।

अभिषेक सांघवी ने लिखा, 7 डिग्री में पैंट-टी-शर्ट पहनना मजाक नहीं है।

यूजर ‘RJ Speaks’ ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: दिल्ली की उस कड़कड़ाती ठंड में RG ने उस टी-शर्ट के नीचे कुछ भी नहीं पहना है।

राहुल गांधी के दिल्ली पहुंचने के पहले भी  भाविका कपूर ने ट्वीट किया था कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी स्टील के बने सुपर ह्यूमन हैं । 100 दिनों में 2600 किमी चलने के अलावा वह आधी बाजू की टी-शर्ट में 5°-6° तापमान में चल रहे हैं। वहीं एक और यूजर वंदिता मिश्रा ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए लिखा- राहुल ने मौसम को ललकारा है। गांधी के घुटनों पर लिपटी खादी की धोती और कड़ाके की ठंड में चादर सबको अचंभित कर देती थी। आज हम राहुल गांधी को सफेद टी-शर्ट और पतलून में देखकर समझ सकते हैं कि उनकी देशभक्ति और चिंताएं गांधी से कम नहीं हैं।

राहुल गांधी ने दिया लोगों को जवाब

राहुल गांधी ने आखिरकार जवाब दिया कि वह कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर क्यों घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया उनसे पूछता रहा कि क्या उन्हें ठंड लग रही है लेकिन मीडिया ने कभी भी यही सवाल किसी किसान, मजदूर या गरीब बच्चों से नहीं किया।

उन्होंने कहा, “पत्रकार मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड कैसे नहीं लगती,” उन्होंने कहा, “लेकिन वे किसान, मजदूर, गरीब बच्चों से यह सवाल नहीं पूछते हैं।”

“मैं 2,800 किमी चल चुका हूं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। रोज इतना पैदल चलते हैं किसान, खेतिहर मजदूर, कारखाने के मजदूर ये सभी रोज इतना चलते हैं और कड़ाके की सर्दी में काम करते हैं।

बीजेपी नेताओं ने बताई टी शर्ट की कीमत

राहुल की टी शर्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते ही बीजेपी कहां चुप बैठने वाली थी। बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर राहुल की टी शर्ट और ब्रांड के साथ साथ उसकी कीमत भी शेयर की। बीजेपी नेताओं के मुताबिक  टी शर्ट Burberry ब्रांड की है और इसकी कीमत 41 हजार है। बीजेपी नेताओं ने राहुल की मंहगी टी शर्ट और राहुल गांधी की किसानों और गरीबों को लेकर चिंता दोनों पर तंज कसा।

 

 

Exit mobile version