भारत जोड़ो यात्रा जब राहुल ने सुनाई 21 वीं सदी की महाभारत

भारत जोड़ने निकले राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान महाभारत को याद किया। रहुल ने कुरक्षेत्र में जाकर कांग्रेस और संघ को कौरव पांडव बताया। राहुल गांधी ने कहा कि 21 वीं सदी में खाकी हाफ पैंट वाले कौरव है और देश के कुछ अमीरों के साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी ने कुरूक्षेत्र में जाकर महाभारत की बात की और आर एस एस की तुलना कौरवों से कर दी। राहुल ने खुद को तपस्वी पांडव बताया और संघ को कौरव । राहुल ने कहा कि इस देश में महाभारत आज भी चल रही है बस उसका स्वरूप बदल गया है।

राहुल ने 21 वीं सदी के दौर में महाभारत की व्याख्या की।

बीजेपी नेता ले रहे हैं चुटकी

हांलाकि राहुल के बयान पर बीजेपी नेता चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे।  बीजेपी नेताओं के कहना है कि महाभारत की ऐसी व्याख्या तो आजतक ज्ञानी तपस्वी नहीं कर सके जैसी व्याख्या राहुल गांधी ने की है।

राहुल गांधी की यात्रा जनवरी के अंत में कश्मीर पंहुच जाएगी। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। तमिलनाडु, केरल महाराष्ट्र फिर मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद यात्रा हरियाणा और फिर दिल्ली पहुंची थी। दिल्ली में यात्रा ने आठ दिन का ब्रेक लिया और तीन जनवरी से फिर से शुरू हो गई।

Exit mobile version