राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra आज से फिर शुरू होगी। राहुल की यात्रा आज दिल्ली से शुरू होगी। यात्रा अब उत्तर भारत की ओर निकलेगी यात्रा गाजियाबाद के लोनी से उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेगी। बागपत और शामली होते हुए हरियाणा जाएगी। राहुल का यात्रा के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली है।
राहुल की यात्रा सुर्खियों और विवादों में
राहुल गांधी की यात्रा जितनी कांग्रेस ने राहुल की यात्रा जितनी सुर्खियों मे रही उतनी विवादों में भी रही।कांग्रेस अच्छी तरह से समझ चुकी है कि अगर अब वो सत्ता को हासिल नहीं कर सकी तो शायद सत्ता के शिखर तक वो कब पहुंचे पता नहीं। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से 7 सितंबर को अपनी यात्रा शुरू की थी यात्रा महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान हरियाणा और दिल्ली गई थी।
सितंबर में शुरू हुई यात्रा
राहुल गांधी की यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई। 7 सितंबर से शुरू होकर यात्रा तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और राजस्थान से गुजरी। यात्रा आइए अब समझने की कोशिश करते हैं कि पिछळे दिनों राहुल की यात्रा जिन रास्तों से गुजरी उन राज्यों पर यात्रा का क्या असर पड़ा समझने की कोशिश करते हैं।
कई हस्तियां शामिल हुई यात्रा में
कन्याकुमारी से शुरू हुई Bharat Jodo yatra में कई तरह की हस्तियां शामिल हुई। कई फिल्म अभिनेत्रियों के लेकर साहित्य, और समाज से जुड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई।
Bharat Jodo yatra से अब तक क्या हासिल हुआ
पिछळे दिनो राहुल गांधी ने जो यात्रा कि उसमें राहुल गांधी की छवि सुधार तो हुआ है लेकिन पार्टी को कोई खास फायदा हुआ या नहीं इसका आकलन आने वाले दिनों में और चुनावों में तो होगा । लेकिन यात्रा के दौरान भी जो भी चुनाव हुए उनमें कांग्रेस को हिमाचल की गद्दी मिली जो कही न कही वहां का रिवाज भी कहा जा सकता है। लेकिन गुजरात में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब हो गई। इसके अलावा उपचुनावों में भी कांग्रेस कुछ हासिल नहीं हुआ।
बयानों से खड़ा हुआ विवाद
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कुछ ऐसे बयान दिए जो सुर्खियों में रहे। इन बयानों के चलते राहुल गांधी ने कई लोगों की नाराजगी भी मोल ले ली। कुछ बयान तो बहुत सुर्खियों में रहे।
- महाराष्ट्र में राहुल गांधी की बयान कि महाराष्ट्र की सारी नौकरियां गुजरात के लोगो को मिल जाती है।
- इसके बाद राहुल गांधी ने सावरकर के लिए विवादित बयान दिया इस बयान को लेकर जमकर राजनीति हुई और मराठी समाज भी राहुल के बयानों से नाराज रहा।
- राहुल की यात्रा के समय ट्वीटर पर संघ के हाफ् पैंट की तस्वीर छपी इस तस्वीर को लेकर जमकर बवाल हुआ बीजेपी ने चौरतफा वार किया और राहुल की यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा करार दिया।
- केरल में यात्रा के दौरान दुकानदारों और सब्जी वालो से चंदा उगाही को लेकर भी बवाल हुआ।
- राजस्थान में राहुल की यात्रा कहीं न कहीं मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की गुटबाजी का शिकार होती रही।.
- दिसंबर के अंत में राहुल गांधी की यात्रा दिल्ली पहुंची जहां राहुल गांधी और उनके ब्रांडेड टी शर्टे को लेकर बवाल हुआ।
- राहुल गांधी ने मजदूर और किसान का हवाला दिया तो वहीं बीजेपी ने टी शर्ट की कीमत सोशल मीडिया पर बताई।
राहुल की यात्रा 3 जनवरी से फिर से शुरू हुई है और तीस जनवरी को खत्म होगी।
देखें वीडियो