Bharat Jodo Yatra: कश्मीर की फिजां में घुसते ही राहुल गांधी क्यों हो गए नाराज, कहा- यहां की व्यवस्ता हो गयी ध्वस्त

BHarat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: पिछले लगभग 5 महीने से राहुल गांधी यात्रा में हैं। इस दौरान उनके कई रंग देखने को मिले हैं। कभी वह भक्त बने हैं, कभी पुजारी, कभी दार्शनिक तो कभी तपस्वी। फिलहाल, वे गुस्सा हैं। कारण यह है कि जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ एक किलोमीटर बाद ही राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। चूक के बाद राहुल गांधी और उनके साथी को पुलिस ने अनंतनाग पहुंचाया और यात्रा को टालना पड़ा।

राहुल के मुताबिक सब कुछ ध्वस्त

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल था।’

राहुल ने आरोप लगाया, ‘मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं।  इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस को उनकी भूमिका निभाने को कहे। मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं।’

आगे ऐसा नहीं होना चाहिए

‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। यात्रा का प्रबंध देख रहे कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, ‘कल तक जम्मू में सब कुछ ठीक था, लेकिन अब क्या हुआ। वो सारे पुलिस अधिकारी कहां थे, यहां मौके पर कोई नहीं था, यह बड़ा मामला है। हमारी पार्टी के नेताओं ने गर्वनर और पुलिस अधिकारियों के साथ एक महीने पहले ही बैठक की थी। सुरक्षा बलों को भी इस एरिया के बारे में पता है। यात्रा सिर्फ 2-3 दिन के लिए है। सुरक्षा में हुई इस चूक के लिए सिक्योरिटी फोर्सेस को जवाब देना पड़ेगा।’

वहीं, राहुल गांधी ने कहा-‘मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ. लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे।

राहुल गांधी की यात्रा 30 जनवरी को खत्म होगी

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। इसने गुरुवार रात को पंजाब से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया। 30 जनवरी को राहुल गांधी श्रीनगर के कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके साथ ही यात्रा समाप्त हो जाएगी। इससे पहले एक ब्रेक के बाद यात्रा जब शुरू हुई थी तो ब्लास्ट का भी सामना करना पड़ा था।

जम्मू में कठुआ जिले के हीरानगर से कड़ी सुरक्षा के बीच भारत जोड़ो यात्रा रविवार यानी 22 जनवरी को फिर से शुरू हुईथी । शनिवार को शनिवार को नरवाल में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया था। NIA की टीम जांच के लिए पहुंच गई था। उधर, LG मनोज सिन्हा ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई।

Exit mobile version