विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल…CM नी​तीश कुमार ने दिए ये निर्देश…पैसे की चिंता नहीं…सरकार बनाएगी पुल और सड़कें

बिहार में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना हैं। ऐसे में राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने अपना काम काज तेज कर दिया है। सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है या नहीं इस पर नजर रखी जा रही है। चुनाव से पहले कई जनहितैषी योजनाओं पर काम तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों ने साफतौर पर निर्देश दिये हैं कि अगर राज्य में एक जगह से दूसरी जगह बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और सड़क या पुल के निर्माण की जरूरत है, तो विभाग इसकी भी समीक्षा करे। राज्य सरकार अपने संसाधनों से इन सड़कों और पुलों का निर्माण कराएगी।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पथ निर्माण विभाग की विभिन्न जनहितेषी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विभाग से जुड़ी योजनाओं की पूरी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है। लोग आराम से इसका उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब इस सड़क को कोइलवर के साथ ही बक्सर तक आगे बढ़ाया जाए। वहीं सीएम ने दीदारगंज से करजान और फिर मोकामा तक भी इस सड़क के विस्तार किये जाने के निर्देश दिए हैं।

CM नीतीश कुमार ने कहा कि यह सड़क परियोजना राज्य के विकास के लिए बहुत खास है। क्योंकि यह परियोजना गंगा नदी के किनारे बन रही है। इस परियोजना के पूरा होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और आसान हो जाएगा। मां गंगा नदी पर निर्मित पुल भी इस फोरलेन सड़क से जुड़ेंगे।

पैसे की चिंता नहीं…सरकार बनाएगी पुल और सड़कें

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर निर्देश दिये हैं कि राज्य में एक जगह से दूसरी जगह बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अगर और भी सड़कों के निर्माण या पुलों की आवश्यकता है, तो विभाग इस दिशा में समीक्षा करे। राज्य सरकार अपने संसाधनों से सड़क और पुलों का निर्माण कराएगी। CM  ने यह भी कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने जिन जिलों में भी सड़क और विभिन्न पुल के निर्माण की मंजूरी दी गई है। उन परियोजनाओं का काम तेजी से पूरा किया जाए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसुविधा के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से भी कई बड़े सड़क और पुल के प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जेपी गंगा पथ परियोजना के दीघा से शेरपुर होते हुए बिहटा कोइलवर पुल तक के विस्तार और दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए अथमलगोला तक एसएच-106 को फोरलेन सड़क बनाने की योजना को लेकर भी अपना प्रेजेंटेशन दिया। दीघा से कोइलवर तक बनने वाली इस सड़क की कुल लंबाई करीब 35.65 किलोमीटर होगी। जबकि दीदारगंज से अथमलगोला तक फोरलेन सड़क की लंबाई करीब 41.27 किमी होगी। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की ओर से बिहार में स्वीकृत किए गए नए एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट्स के बारे में भी सीएम नीतीश कुमार को जानकारी दी गई है। इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के साथ ही पथ निर्माण विभाग अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड अध्यक्ष और बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित कई वरिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।

Exit mobile version