होली से पहले यूपी की योगी सरकार अपने इन कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा,…..सीएम योगी मंत्रिमंडल की अहम बैठक

Before Holi UP Yogi government can give a big gift to these employees

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने आज सोमवार 10 मार्च को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम योगी सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और सरकार की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। होली से पहले होने वाली ये दोनों बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस दौरान कई प्रस्तावों को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही शिक्षामित्रों को भी संविदाकर्मियों को होली से पहले तोहफा मिल सकता है।

बता दें दिल्ली में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद कैबिनेट की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शीर्ष नेतृत्व से हुई बातचीत को लेकर भी सदस्यों से चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे। इनमें राज्य सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने पर भी मंथन होगा। सरकार के दूसरे कई प्रस्तावों को आगे बढ़ाने को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं।

संविदाकर्मियों को होली से पहले तोहफा!

होली से पहले होने बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है। इसमें संविदाकर्मियों और शिक्षा मित्रों को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के साथ ही संविदा कर्मियों को मानदेय देने की तैयारी में भी है। जिसे लेकर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है। संविदा कर्मियों की भर्ती एक नए निगम के माध्यम से होनी है। कैबिनेअ में इस नए निगम का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। इसके अतिरिक्त एमएसएमई, श्रम, नगर विकास औद्योगिक विकास, आईटी और लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है।

Exit mobile version