निवेशकों के साथ चर्चा से पहले पीएम मोदी ने दिया बीजेपी सांसद और विधायकों को ये गुरुमंत्र…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों से चर्चा कर उन्हें प्रदेश के विकास का गुरुमंत्र दिया। इस दौरान सीएम डॉ.मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पार्टी सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे।
- पीएम मोदी ने की भाजपा सांसदों, विधायकों से चर्चा
- PM ने की मंत्री, विधायक सांसदों के साथ की बैठक
- विकास कार्य करने की दी पीएम मोदी ने नसीहत
- पीएम मोदी के साथ बैठक में 208 नेता रहे हुए शामिल
- नेताओं ने बैठक को बताया सकारात्मक
- सवा दो घंटे तक की चर्चा,फिर दिया गुरु मंत्र
भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में मध्यप्रदेश में बीजेपी के सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ अपने क्षेत्र और प्रदेश का विकास ही नहीं चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए। बैठक के बाद बीजेपी के सांसदों और विधायकों ने पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा को शानदार बताया।
बता दें पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश की यात्रा के पहले दिन छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करने के बाद शाम लगभग सवा पांच बजे भोपाल पहुंचे थे। इसके बाद सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच कुशाभाऊ सभागार में पीएम मोदी ने बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सोशल मीडिया पर साझा की पीएम ने जानकारी
इस संबंध में पीएम मोदी ने स्वयं रात्रि में सोशल मीडिया प्लेट फार्म के जरिए कहा कि “मध्यप्रदेश के बीजेपी सांसदों और विधायकों से चर्चा का उन्हें सुअवसर मिला। इस चर्चा के दौरान जनता जनार्दन के प्रति सांसद और विधायकों के समर्पण सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई। सरकार की जनविकास की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर विधायकों और सांसदों से सार्थक विचार विमर्श हुआ।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा भोपाल में उन्होंने सबसे पहले श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ठाकरे जी का जीवन देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहा है। सार्वजनिक जीवन में भी ठाकरे जी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
बता दें पीएम मोदी की बीजेपी के सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक देर शाम तक चली थी। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी राजभवन पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री ने राजभवन में ही रात्रिविश्राम किया।