BCCI ने सीटी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की
बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती चैंपियंस ट्रॉफी जीती टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने यह इनाम देने का ऐलान किया है। यह राशि टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ में बांटी जाएगी। बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा, ‘बीसीसीआई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रसन्न है. खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए इस इनाम का ऐलान किया जा रहा है.’ इसका मतलब है इनामी राशि इन सभी के बीच बंटेगी भारतीय टीम ने पिछले साल 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीता था. उस समय भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपना खजाना पूरी तरह से खोल दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए बोर्ड ने 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया था. उस इनाम को भी सभी खिलाड़ियों, सेलेक्टर्स, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ में बांटा गया था