टीम इंडिया की नई जर्सी पर अब BYJUS की जगह DREAM-11 का नाम नजर आने वाला है. DREAM-11 ने टीम इंडिया की जर्सी के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स BCCI से 358 करोड़ रूपए में खरीद लिए है. बीसीसीआई के ऑफिशियल पेज ने शुक्रवार को देर रात ड्रीम 11 के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया. बता दें कि बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच यह डील 3 साल की होने वाली है.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत पहनेगा नई जर्सी
BCCI का ड्रीम 11 के साथ यह करार वेस्टइंडीज दौरे से ही शुरू हो जाएगा. वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरे में भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 खेलने वाली है. ड्रीम 11 का यह कॉन्ट्रैक्ट 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साथ खत्म हो जाएगा.
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor.
More Details 🔽https://t.co/fsKM7sf5C8
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023
BCCI अध्यक्ष ने दी बधाई
ड्रीम 11 के टाइटल स्पॉन्सर बनने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ड्रीम 11 को बधाई दी है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा है कि ड्रीम 11 पहले भी BCCI के साथ कई डील्स कर चुका है. वापस से बीसीसीआई से जुड़ने पर उन्हें बधाई. दोनों पार्टनर मिलकर टूर्नामेंट में फैंस का एंगेजमेंट बढ़ाएंगे और उनका एक्सपीरियंस बेहतर करेंगे.
एडिडास है किट स्पॉन्सर
बता दें कि इससे पहले एडिडास ने इसी साल जून में टीम इंडिया की किट स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीदे थे. एडिडास से पहले भारत का किट स्पॉन्सर MPL था. MPL का यह कॉन्ट्रैक्ट 2023 के अंत तक था. लेकिन MPL ने BCCI से अपना अनुबंध बीच में से ही तोड़ दिया , जिससे बीसीसीआई को बीच अंतराल में नया टाइटल स्पॉन्सर ढूंढना पड़ा.
स्पॉन्सर बनने से कंपनियों का परहेज
एडटेक कंपनी BYJUS ड्रीम 11 के पहले भारत की टाइटल स्पॉन्सर थी. कंपनी ने 2019 में बीसीसीआई से 4 चार साल के लिए बीसीसीआई से राइट्स खरीदे थे. ICC के नियमों के कारण वर्ल्डकप इवेंट्स में टीमों की जर्सी पर स्पॉन्सरों का नाम नहीं लिखने देते है. इसी कारण ज्यादातर कंपनी टाइटल स्पॉन्सर बनने से परहेज करती हैं.