INDIA The Modi Question: डाक्यूमेंट्री पर क्यों हुआ विवाद ऋषि सुनक ने कहा मैं सहमत नहीं हूं

BBC Documentary On PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, ब्रिटेन में भी इस डॉक्यूमेंट्री का मुद्दा वहां की संसद में उठा है. गुरुवार को संसद में पाकिस्तानी मूल के सांसद द्वारा  मुद्दा उठाए जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी प्रतिक्रिया दी।

इंडिया द मोदी क्वेश्चन दो एपिसोड बनें

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर BBC ने “द मोदी क्वेश्चन” शीर्षक से डाक्यूमेंट्री  दो सीरिज में बनाई है। मंगलवार को इसका पहला पार्ट रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में पीएम मोदी के शुरुआती दौर के राजनीतिक सफर के बारे में बात की गई है। इसमें मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात में हुए दंगों का भी जिक्र है। यह हिस्सा गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका के बारे में बात करता है। इसको लेकर विवाद है।

विदेश मंत्रालय ने  बताया सोचा समझा दुष्प्रचार

विदेश मंत्रालय (MEA) ने वृत्तचित्र को पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार कहा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने कहा कि  ये पी एम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है। ये किसी साजिश की तरह है  और इसके पीछे साजिशकर्ता ने किसी ऐजेंडे के तहत काम किया है।

साप्ताहिक ब्रीफिंग में डॉक्यूमेंट्री पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि- डॉक्यूमेंट्री भारत में प्रदर्शित नहीं की गई थी और लंदन में भारतीय उच्चायोग से मिली जानकारी के आधार पर जवाब दिया।

17 जनवरी को BBC पर रिलीज़ किया गया था

यह 17 जनवरी को BBC पर जारी किया गया था। सीरीज आते ही विवाद शुरू हो गया। ब्रिटेन में सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया। लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि “BBC को 1943 के बंगाल के अकाल पर भी एक सीरीज बनानी चाहिए।” जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोग भुखमरी और बीमारी से मारे गए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि

बीबीसी को “यूके: द चर्चिल क्वेश्चन नाम से एक सीरीज भी बनानी चाहिए।“ बढ़ते विवाद को देखते हुए एक दिन बाद बुधवार को बीबीसी ने इस सीरीज को यूट्यूब से हटा दिया.

ऋषि सुनक ने किया मोदी का बचाव

गुरुवार को ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान मूल की लेबर पार्टी के सांसद इमरान हुसैन ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय प्रधानमंत्री के चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस पर ब्रिटेन सरकार की स्थिति स्पष्ट और दीर्घकालीन रही है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। सुनक ने आगे कहा, ‘बेशक हम उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करते, चाहे वह कहीं भी हो, लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के बारे में जो चरित्र चित्रण किया गया है, उससे मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।

करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई : भगवान रामी रेंजर

इससे पहले ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने बुधवार को अपने ट्वीट में BBC पर निशाना साधा था. ब्रिटिश सांसद ने बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग का आरोप लगाया और भारत में करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बीबीसी की आलोचना भी की।

लॉर्ड रामी रेंजर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “BBC News, आपने भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और भारत के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधान मंत्री, भारतीय पुलिस और भारतीय न्यायपालिका का भी अपमान किया है। हम दंगों और लोगों की मौत की निंदा करते हैं और हम भी आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की निंदा करता हूं।”

तथ्यों से कोसों दूर: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट नाम के एक संगठन ने भी गुरुवार को बीबीसी की कड़ी निंदा की थी. फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि बीबीसी जानती है कि अगर उसे दुनिया भर में चर्चा करनी है तो उसे मोदी के नाम का ही सहारा लेना होगा.

उन्होंने कहा कि बीबीसी पर दो भाग वाली सीरीज़ ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ तथ्यों से कोसों दूर है। उन्होंने इसके नाम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मोदी ब्रिटेन के लिए एक ‘सवाल’ होंगे, इस तरह की अभद्र भाषा BBC के अनुकूल होगी। लेकिन मोदी भारत और दुनिया के कई देशों के लिए ‘जवाब’ हैं।

Exit mobile version