Pakistan power crisis:आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान की बत्ती गुल!

Batti Gul of Pakistan struggling with economic plight

Pakistan power crisis: महंगाई और आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अब बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है।पड़ोसी मुल्क में सोमवार को बिजली की बड़ी कटौती हुई है हालात ये हैं कि इस्लामाबाद से लेकर लाहौर और कराची जैसे शहर में कई घंटों से बिजली गुल है।

हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट

दरअसल पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से में सोमवार सुबह से बिजली गुल है। क्वेटा और गुड्डू के बीच हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन में खराबी के चलते सोमवार को देश के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। बता दें पाकिस्तान पहले से ही बिजली संकट और लंबी कटौती का सामना कर रहा है। पाकिस्तान की सरकार ने बिजली बचाने के लिए रात 8 बजे बाजार बंद करने का आदेश जारी किया है।

नेशनल ग्रिड डाउन

बिजली मंत्रालय की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे नेशनल ग्रिड डाउन हो गया। इससे बिजली व्यवस्था फेल हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि आपूर्ति बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है।

अंधेरे में डूबे बलूचिस्तान के 22 शहर

पाकिस्तान के क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने कहा कि बलूचिस्तान के 22 शहरों में सुबह से बिजली नहीं है। यहां गुड्डू और क्वेटा के बीच दो सप्लाई लाइन में दिक्कत है। वहीं लाहौर के माल रोड, कैनाल रोड और अन्य इलाकों के रहवासी बिजली कटौती के संकट से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है ​कि पारेषण लाइनों में तकनीकी खराबी के कारण सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और राजधानी में बिजली गुल हो गई है। बता दें पाकिस्तान इस साल एक नई ऊर्जा योजना लेकर आया है। पिछले साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बिजली की बड़ी कटौती हुई थी। फिर कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली कटौती की गई।

43 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर

पाकिस्तान के लिए यह मास पावर कट किसी आफत से कम नहीं है। हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान बिजली संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान की नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कराची शहर में बिजली की दरों में 3.30 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी। इसके अलावा अलग-अलग कंज्यूमर कैटेगरी के लिए बिजली दरों में 1.49 रुपये से 4.46 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई थी। यानी नए रेट लागू होने के बाद से कंज्यूमर्स को 43 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। वह भी तक जब सरकार बिजली कंपनियों को 18 रुपये प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी भी दे रही है।

Exit mobile version