अफगानिस्तान तालिबान बने बांग्लादेशी उपद्रवी
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से अभी भी हिंसा का दौर जारी है। हांलाकि आर्मी चीफ ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान किया था कि 48 घंटे में अंतरिम सरकार का गठन हो जाएगा। इस बीच हिंसा की अलग अलग तस्वीरें देखने को मिल रही है। इससे पहले प्रर्दशनकारियों की भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि प्रधानमंत्री आवास पर के अंदर जाकर उपद्रव करने लगी। भीड़ की जो तस्वीरे सोशल मीडिया पर आ रही हैं उनमें लूटपाट देखी जा सकती है। कोई टीवी लेकर जा रहा है कोई बिस्तर लूट रहा है कोई बत्ख तो कोई बकरी। ऐसे में सबसे ज्यादा क्रिटीसिज्म जो मिल रहा है उनमें वो तस्वीर शामिल है जिनमें शेख हसीना के कपड़ों को उनकी साडी ब्लाउज और इनर वियर को लूटा जा रहा है। लूटना तक तो ठीक है प्रर्दशनकारी इनको हवा में लहरा कर दिखा रहे है खुशी से नारे लगा रहे है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी फूट रहा है। यूजर्स का कहना है कि ये कैसे प्रर्दशनकारी है और ये कैसा प्रर्दशन है। यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि प्रर्दशनकारी किया जताना चाह रहे हैं ये कैसे छात्र नेता है इनकी मांग तो सरकार से आंदोलन खत्म करने की थी लेकिन जीत का जश्न किस तरह से मनाया जा रहा है। यूर्जस ने तो यहां तक आशंका जताई कि कही इन छात्रो को कोई यूज तो नहीं कर रहा ये किसी के बहकावे में तो नहीं है।