बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का दौर जारी है। इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का बयान सामने आया है। उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात के लिए पूर्व पीएम शेख हसीना को जिम्मेदार ठहराया है। नए बांग्लादेश के निर्माण की बात कही है। ऐसे में सवाल उठता है क्या युनुस नए बांग्लादेश हिन्दू अल्पसंख्यक विहीन होगा। क्या नए बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए कोई जगह नहीं रहेगी।
- बांग्लादेश में यूनुस जमाती एक…हिंदू अनसेफ
- बांग्लादेश में कट्टरपंथी…हिंदुओं की जल रही बस्ती!
- कैसे हो पाएगी बांग्लादेश में हिंदू की हिफाजत?
- हिंदुओं पर जुल्म…कौन लेगा सुध…?
- बांग्लादेश में रुकेगा हिंदुओं का कत्लेआम!
- शेख हसीना एक्टिव…बन गया प्लान!
- युनूस ने भी शेख हसीना को घेरा
- कहा- शेख हसीना ने सब बर्बाद किया
- ‘सुधार के बाद होंगे बांग्लादेश में चुनाव’
अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हैरतअंगेज बयान दिया है। मोहम्मद यूनुस ने खुद अपनी नाकामी स्वीकार करने के बजाय बांग्लादेश के मौजूदा हालात के लिए पूर्व पीएम को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। जबकि एक दिन पहले शेख हसीना ने लंदन में अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया और युनुस सरकार को हिन्दुओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया था। बयानों की बात छोड़ दे तो यह पूरी दुनिया को पता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए जिम्मेदार कौन है? तो क्या बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं को इस आताताई से बचाने के कोई उपाय नहीं है। क्या इस अहसान फरामोश युनुस को सबक सिखाने के लिए बांग्लादेश से आए बांग्लादेशी मुस्लिमों को भारत से खदेड़ा उचित है। अगर तुम हमारे हिन्दुओं कत्लेआम कर रहे हो तो हम तुम्हारे देश के मुस्लिमों को अपने देश में क्यों रहने दे।
युनुस ने जापानी अखबार निक्केई एशिया इंटरव्यू देते हुए जो बाते कहीं है उनमें कुछ बातें महत्वपुर्ण हैं। पहले बात यह है कि युनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार की चिंता को तथ्य विहीन माना है। युनुस ने कहा है हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में भारत सरकार की चिंता तथ्यों पर आधारित नहीं है। जो कुछ कहा जा रहा है वह “दुष्प्रचार” है।
दूसरी बात बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात की। युनुस ने विदेश अखबार को के साक्षात्कार में कहा शेख हसीना का भारत से प्रत्यर्पण की मांग करेंगे। दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत ”भारत इसके अनुपालन के लिए बाध्य होगा। इस इंटरव्यू की तीसरी खास बात नए बांग्लादेश के निर्माण की बात की यूनुस ने कहा कि हम मूल रूप से एक नए बांग्लादेश का निर्माण कर रहे हैं। वे कोई राजनेता नहीं हैं। वे चुनाव नहीं लडेंगे।
(प्रकाश कुमार पांडेय)