ओडिशा बालासोर रेल हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार 3 जून को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पीएम ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात भी की। घटनास्थल पर जायजा लेते समय पीएम किसी से मोबाइल पर बात भी करते हुए भी नजर आए। दरअसल बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ कैबिनेट सचिव को फोन किया था। बता दें रेल हादसे में अब तक करीब 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- ओडिशा बालासोर रेल हादसा
- घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री पहुंच सकते हैं भुवनेश्वर
- पीएम मोदी ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा
- कैबिनेट सचिव से भी की फोन पर बात
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई-पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेल हादसे के लिए दोषी पाए जाने वाले छोड़े नहीं जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ने कहा हम इस भीषण रेल दुर्घटना के घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराएंगे। पीएम ने लोगों को बचाने में मदद करने के लिए स्थानीय लोगों के प्रति धन्यवाद जताया। इस दौरान पीएम ने कहा कि वे रेल दुर्घटना प्रभावितों को दी गई सभी मदद के लिए स्थानीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उनके पास इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।
विपक्ष ने मांगा रेल मंत्री वैष्णव से इस्तीफा
बता दें बालासोर के दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष की पार्टियों ने केंद्र सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग तो की ही है। इसके साथ ही कई नेताओं ने कहा कि हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये राजनीति करने का समय नहीं-ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बालासोर पहुंचकर कहा ये समय राजनीति करने का नहीं है। बता दें ममता बनर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय देश की रेल मंत्री हुआ करती थीं।
राहुल ने की कार्यकर्ताओं से मदद की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रशासन की मदद करने की अपील की है। वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बयान जारी कर इस हादसे पर दुख जताया है। सोनिया गांधी ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों के साथ उनकी गहरी संवेदना है।