बजरंग दल का विवाद पहुंचा एमपी, जबलुपर में कांग्रेस दफ्तर पर तोड़फोड़ , दिग्विजय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

बजरंग दल का विवाद पहुंचा एमपी, जबलुपर में कांग्रेस दफ्तर पर तोड़फोड़ , दिग्विजय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कर्नाटक चुनावों से शुरू हुआ बजरंग दल पर विवाद थमने का नाम नहीं लें रहा है. जब से कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है , तभी से इस विषय पर पूरे देश में विवाद छिड़ गया है. अब मप्र में इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने जा रहे है , ऐसे में ये मुद्दा कांग्रेस के लिए परेशानी का सबक बन सकता है. गुरूवार को कथित तौर पर बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के कांग्रेस दफ्तर पर जमकर तोड़फोड़ करी. इसी बीच दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है.

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बजरंग दल के विषय पर एक पत्र लिखा है.इस पत्र के बाद एमपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है.पत्र को ट्वीटर पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैने साल 2000 में बजरंग दल और SIMI जैसे संगठनों को बैन करने का प्रस्ताव तत्कालीन अटल सरकार को भेजा था, लेकिन मेरे इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया.मेरे लिए यह निराशा का विषय का है कि मेरे इस कदम को समझने में लोगों को समय लगा.बजरंग दल धर्म के नाम पर खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करता है और माहौल बिगाड़ने का काम करता है.

दिग्विजय ने पीएमओं को टैग करते हुए लिखा कि मैने बजरंग दल के हिंसक कृत्यों को लेकर संघ प्रमुख मोहन को पत्र लिखा था , जिसकी एक कॉपी आपको भेज रहा हूं, आपके द्वारा इस संगठन को धर्म के साथ जोड़ना बिलकुल अशोभनीय है.

जबलुपर के कांग्रेस दफ्तर में हुई तोड़फोड़
कर्नाटक चुनावों के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने पर कांग्रेस को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. मप्र में भी अब इस विवाद की एंट्री हो गई है. गुरूवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलुपर में रैली निकालकर कांग्रेस का विरोध किया. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी करी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि बजरंग दल ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

बजरंग दल के एक नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बजरंग दल ने कांग्रेस दफ्तर के सामने शांतिपूर्वक विरोध किया है, जिन लोगों ने कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की , वे खुद कांग्रेस के थे जिन्होंने अपना चेहरा ढक लिया था.

कांग्रेस ने शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाएं सवाल
जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलवार है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों ने ही शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं है. मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुख की बात यह है कि पुलिस ने किसी तरह की कार्यवाही नहीं करी , क्या बीजेपी अब कांग्रेस को परेशान करने के लिए अलोकतांत्रिक हथकंडों का इस्तेमाल करेगी , वहीं दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं.

Exit mobile version