मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा करा रहे हैं। जिस पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जहां छिंदवाड़ा के सिमरिया में श्रीहनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं वहीं बीजेपी के नेता कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साध रहे है।
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कसा तंज
- छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम की कथा
- छिंदवाड़ा में कथा का किया जा रहा है आयोजन
- कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कसा तंज
- ‘जनता जानती है कांग्रेसियों का असली रूप’
- ‘चुनाव आता है तो कथा वाचन के लिए सभी को बुलाते हैं’
- ‘चुनाव से पहले उन्हीं लोगों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं’
- ‘चुनाव के बाद धर्म को पूरी तरह से भूल जाते हैं’
वोट के लिए कमलनाथ करा रहे कथा— शिवराज
कमलनाथ की ओर से छिंदवाड़ा में कथा कराने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कथा पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस के नेता साधु संतों पर किस तरह की और कौन-कौन सी टिप्पणियां करते है यह कांग्रेस और कमलनाथ याद रखना चाहिए। टीकमगढ़ प्रवास के दौरान सीएम ने कहा टीकमगढ़ के एक ऐसे संत जिनका सम्मान पूरा देश करता है। उनके बारे में कमलनाथ के साथी और नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह क्या कहते हैं और आपने क्या क्या कहा था, यह लोग भूले नहीं हैं। शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा हम संतों का सम्मान करते हैं लेकिन वो आज ये सब वोटों के लिए कर रहे है।
चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है धर्म
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा जब चुनाव आते हैं तो सभी लोग कथा वाचक को बुलाने लगते हैं। चुनाव निकल जाने पर धर्म को पूरी तरह भूल जाते हैं। इस वक्त कांग्रेसियों का असली रूप देश की जनता जान चुकी है। चुनाव आता है तो कथा वाचन के लिए सभी को बुलाते हैं और चुनाव के पहले उन्हीं लोगों पर अनेक प्रकार के सवाल खड़े करते हैं,सवालों से प्रहार भी करते हैं और चुनाव बाद धर्म को पूरी तरह भूल जाते हैं।