जानें कैसे पड़ा सीएम योगी का नाम बुलडोजर बाबा

जानें कैसे पड़ा सीएम योगी का नाम बुलडोजर बाबा

जानें कैसे पड़ा सीएम योगी का नाम बुलडोजर बाबा

उत्तरप्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा की जीत ने अगले लोकसभा की जीत का परचम लहरा दिया है. हालिया के चुनावी नतीजे बहुत जल्दी आ गए थे. जिसके बाद उत्तरप्रदेश में भाजपा समर्थकों में अलग रौनक देखने को मिलने लगी थी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम बुलडोजर बाबा के रूप में ऊभर कर सामने आया. दरअसल हम सभी जानते हैं, इस चुनाव से पहले सीएम योगी बाबा के नाम से प्रख्यात थे. वहीं इस बार के चुनावी नतीजों के बाद उनका नाम बुलडोजर रख दिया गया. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे योगी का यह नाम पड़ा.

‘बाबा का बुलडोजर’ रहा स्लोगन

दरअसल इस बार के चुनाव में भाजपा पार्टी ने प्रचार-प्रसार के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया. रैलियों में बुलडोजर का खास स्थान था. जिसपर ‘बाबा का बुलडोजर’ का स्लोगन भी लिखा था. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ बोला जाने लगा. जिसके बाद चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने ‘बाबा का बुलडोजर’ का नारा लगाया. वहीं विपक्षियों ने उन्हें चिलमबाज बाबा का नाम दे दिया. इसके बावजूद बाबा का बुलडोजर वाला नारा चर्चा का विषय बना रहा.

बाबा का बुलडोजर है ब्रांड

बता दें कि योगी पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. जोकि इन दिनों ब्रांड है. इसका उपयोग अवैध खनन को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं एक इंटरव्यु के दौरान योगी ने कहा कि उन्हें बुलडोजर बाबा कहलाना पसंद आ रहा है.

Exit mobile version