अवतार 2 होगी 160 भाषाओं में डब, सामने आ सकती है पहली झलक
फिल्म अवतार ने लोगों को बहुत ही आकर्षित किया था. अलग अलग भाषाओँ में इसे डब किया गया था और सभी लोगों के दिलों में इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी थी. जिसके बाद फिल्म अवतार के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ के बाद उसके दूसरे भाग को लेकर चर्चा जारी है. फिल्म निर्माताओं की कोशिश रही है की प्रोडक्शन के दौरान फिल्म से जुडी कोई भी जानकारी सामने ना आ पाए.
इस फिल्म की कहानी को छुपाने के लिए बहुत से तरीके भी अपने जा चुके है. साथ ही मेकर्स फिल्म्स से जुडी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे और फिल्म से जुड़े सवालों का भी जवाब नहीं दे रहे है. इन सब के बाद अब जानकारी है की कल फिल्म अवतार 2 की पहली झलक को सिनेमाघरों में दिखाया जा सकता है. लगभग 13 साल बाद 16 दिसंबर को साइंस-फिक्शन फ्रैंचाइज़ी, ‘अवतार 1’ का दूसरा भाग रिलीज किया जायेगा. साथ ही जानकारी है की इस फिल्म को लगभग 160 भाषाओँ में डब करके ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जा सकता है.
अवतार 2 का फुटेज
ऐसा माना जा रहा है की अवतार के निर्देशक की चार अपकमिंग सीक्वल आ रही है. जिनकी पहली फुटेज आज सिनेमाघरों में दिखाई जा सकती है. लास वेगास में एक इवेंट किया जा रहा है. जहा फिल्म की फुटेज दिखाई जा सकती है. लेकिन इन सब के बीच अभी ये जानकारी नहीं है की फिल्म की कितनी फुटेज सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. हालाँकि इसके पहले भी कुछ फिल्म जैसे ‘बुलेट ट्रेन’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्ड’ की रिलीज से पहले 15-मिनट तक की फुटेज सिनेमाघरों में दिखाई गई थी. यह सब देखते हुए अनुमान लगा सकते है की अवतार 2 की 15 मिनट की फुटेज इवेंट में दिखाई जा सकती है.
स्टीवन वेनट्राब ट्विट
स्टीवन वेनट्राब जो की कोलाइडर के प्रधान संपादक है उन्होंने ट्वीट कर कहा था की , “अब 1000% यकीन है कि पहला अवतार 2 फ़ुटेज सिनेमाकॉन पर दिखाया जाएगा। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या यह ट्रेलर है या 15 से 20 मिनट का फ़ुटेज है. बुधवार को पता चलेगा। यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वह कहानी कहने के लिए तकनीक का उपयोग कैसे करेंगे.”