वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर  का बड़ा बयान,भारतीय टीम पर कही ये बड़ी बात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर  का बड़ा बयान,भारतीय टीम पर कही ये बड़ी बात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण का फाइनल मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा, भारत और आस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीमे भी घोषित कर दी है. दोनों टीमों ने फाइनल के लिए अपनी तैयारियां शुरू भी कर दी है. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में बता चुके है. इन्हीं तैयारियों के बीच आस्ट्रेलिया के एक बड़े दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोटिंग का बयान सामने आया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी बात कही है.

 

रिकी पोटिंग ने कही बड़ी बात
डेल्ही कैपिटल्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर का कहना है कि इंग्लैण्ड की कंडीशन्स में ऑस्ट्रेलियन टीम भारतीय टीम के मुकाबले अधिक मजबूत है. टीम के खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे है, जो उन्हें कंडीशन्स में ढालने में मदद कर रहा है. ओवल में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत भारतीय टीम से भी ज्यादा रहा है.

 

इंग्लैण्ड की कंडीशन्स अलग
पोटिंग का मानना है कि इंग्लैण्ड की कंडीशन्स ऑस्ट्रेलियन टीम को अधिक मदद करेंगी. भारत में जहां स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होते है, वहीं इंग्लैण्ड में ऑस्ट्रेलिया जैसे सीमिंग विकेट्स होते है. आपको बता दें कि पोंटिंग ने यह सारे बाते शुक्रवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के आधिकारिक कर्टन रेजर इवेंट में कही.

3 बैचों में रवाना होगी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम तीन बैचों में रवाना होंगी . क्रिकबज के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच 23 मई को यूके जाएगा जबकि इसके बाद दूसरा बैच आईपीएल के दूसरे प्लेऑफ के बाद जाएगा.तीसरा और फाइनल बैच 30 मई को भारत से लंदन रवाना होगा .आईपीएल फाइनल 28 मई को खेला जाना है. भारतीय टीम के पास इंग्लैण्ड की कंडीशन्स में ढलने के लिए सिर्फ 10 दिन होंगे . हालांकि पोटिंग को लगता है कि इससे भारतीय टीम की तैयारियां प्रभावित नहीं होगी.

 

Exit mobile version