भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. मैच लंदन के ओवल मैदान में होगा. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए है. वे लंबे समय से चोट की वजह से परेशान चल रहे थे. हेजलवुड ऑस्ट्रेलियन टीम के प्रमुख पेसर थे, जिनकी कमी टीम को फाइनल में जरूर खलने वाली है.
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे हेजलवुड़
कंगारू टीम के स्टार गेंदबाज हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल में तीन मैच भी खेले थे जिनमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद हेजलवुड चोटिल हो गए और वापस लौट गए. हेजलवुड की साइड स्ट्रेन की इंजरी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि हेजलवुड आगामी एशेज सीरीज को देंखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है , इसलिए वे भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेलेंगे.टीम को उनके न खेलने से बड़ा नुकसान होने वाला है.
🚨 JUST IN: Setback for Australia as star quick is ruled out of #WTC23 Final against India!
Details 👇
— ICC (@ICC) June 4, 2023
माईकल नेसर होंगे रिप्लेसमेंट
जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किया गया है. नेसर को आईसीसी की टेक्निकल कमेटी ने भी खेलने की परमिशन दें दी है. आपको बता दें कि माइकल नेसर ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 2 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ