इमरान खान को वो क्यों मारना चाहता था?

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला

 

पाकिस्तान में एक बार फिर खूनी मंजर नजर आया। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर इस्लामाबाद मार्च के दौरान गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी। हमले में इमरान खान जख्म हो गए तो वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद फैसल जावेद समेत 13 अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। इमरान खान को इलाज के लिए लाहौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें गुरुवार 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला स्थित अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला हुआ था। ये हमला तब हुआ जब इमरान का आजादी मार्च का कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान इमरान खान पर फैजल भट्ट नामक शख्स ने गोली चला दी।

सड़क पर उतरे इमरान समर्थक

पूर्व पीएम पर हमले के बाद पाकिस्तान में कई जगह इमरान खान के समर्थक सड़क पर उतर आए। वे हमले का विरोध कर रहे हैं। जिसे लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। डॉन न्यूज के मुताबिक इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था। इमरान एक कंटेनर पर सवार थे थे। इस दौरान उन पर हमला किया गया।  बहुत करीब फायरिंग की गई। पीटीआई नेता इमरान इस्माइल की माने तो इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई। जब हमला हुआ तो वह इमरान के पास ही खड़े थे। हमलावर ने एके 47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था।

लाहौर के अस्पताल इलाज जारी

इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनके डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि इमरान खान के पैर के टिबिया बोन में गोली लगी है। फिलहाल इमरान की हालत स्थिर है। पीटीआई के सेक्रेटरी जनरल असद उमर ने दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को संदेह है कि उनकी हत्या के प्रयास के पीछे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और सेना के एक सीनियर ऑफिसर का हाथ है।

इमरान खान ही थे निशाने पर

जानकारी के मुताबिक हमलावर के निशाने पर इमरान खान ही थे। हमले के दौरान इमरान कंटेनर पर कुछ लोगों के बीच खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है।

हमलावर अजान के वक्त डीजे बजाने था नाराज

दरअसल इमरान खान के मार्च में फायरिंग करने वाला शख्स इससे नाराज था कि इमरान के मार्च में बजने वाले डीजे अजान के समय भी बंद नहीं होते थे। हमलावर का पहला बयान सामने आया है। उसने मार्च के दौरान फायरिंग की वजह बताते हुए कहा वो अकेला ही हमला करने आया था और इमरान को जान से मारना चाहता था। क्योंकि खान के मार्च में अजान के वक्त भी डीजे बजता रहता था। हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे में कोई बयान देने से बच रही है।

हमले के बाद सामने सामने आया वीडियो

हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हमलावर हथियार लिए भीड़ से बचकर भागने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। हालांकि एक शख्स ने उसे पीछे से दबोच लिया। इसके बाद भी उसने बचकर भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया। इमरान समर्थक सांसद ने दावा किया है कि हमलावर ने AK- 47 से फायरिंग की है।

Exit mobile version