शाइस्ता के संबंध में अतीक के रिश्तेदार ने दी अहम जानकारी

गुड्डू मुस्लिम के खोले कई राज

प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड की आरोपी और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस दर दर भटक रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी शाइस्ता का कहीं ठौर ठिकाना नहीं मिल रहा है। इसके लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है और तमाम लोगों से पूछतांछ हो रही है। लेकिन पुलिस को शाइस्ता का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है। ऐसे में अतीक अहमद के एक रिश्तेदार ने शाइस्ता के बारे में जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं।
.         रिश्तेदार से रंगरानी मांगने के लिए कराई थी फायरिंग
.         गिरोह के सदस्यों का हिसाब भी रखती थी शाइस्ता
.         बाइक पर चलते चलते बम बना लेता है गुड्डू मुस्लिम
.         शाइस्ता की तलाश में जुटी पुलिस
.         अतीक की मौत के बाद गिरोह चला रही थी शाइस्ता

शाइस्ता के शौहर अतीक अहमद और बेटे असद की मौत के बाद भी शाइस्ता परवीन न तो जनाजे पर आंसू बहाने आई और न ही दुख जताया। उसे डर था कि कहीं पुलिस उसे दबोच न ले। शायद इसलिए शाइस्ता ने खुद को कहीं कैद कर लिया और पुलिस से लगातार बचने की फिराक में यहां वहां भटक रही है। जबकि अतीक अहमद के एक रिश्तेदार ने जो खुलासे किए है वो पुलिस के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार मोहम्मद जिशान ने शाइस्ता के बारे में बताया कि वो कोई साधारण घरेलू महिला नहीं है। उसे माफियागीरी के कई दांव पेंच आते हैं। अतीक की मौत के बाद पूरी गैंग का संचालन न केवल शाइस्ता संभाल रही थी ​बल्कि गिरोह से जुड़े लोगों का हिसाब किताब भी वही करती थी। बता दें कि बीते 14 फरवरी को उमेश पाल की हत्या प्रयागराज में हुई थी। इस केस में अतीक सहित उसके परिजनों और गुर्गों पर आरोप लगे थे। तभी से शाइस्ता का बेटा असद भी फरार चल रहा था। जिसका झांसी में एसटीफ ने 13 अप्रैल को एनकांउटर कर दिया था। इधर प्रयागराज में शाइस्ता के पति असद और देवर की तीन युवकों ने हत्या कर दी थी।

गुड्डू मुस्लिम के खोले कई राज

इसके अलावा मोहम्मद जिशान ने उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी गुड्डू मुस्लिम से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। जिशान का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है। बाइक पर बैठकर चलते चलते कुछ ही सेकेंड में बम बनाने की क्षमता रखता है। उसने अतीक अहमद के लिए काम करने वाले कई युवकों को बम बनाना भी सिखा दिया है।

अतीक ने दो दर्जन शूटर भेजे थे

जिशान ने एक पुराने मामले को याद करते हुए कहा कि एक बार अतीक ने मुझ पर शाइस्ता परवीन के नाम संपत्ति करने का दवाब बनाते हुए 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके लिए अतीक ने अपने बेटे अली को दो दर्जन शूटरों के साथ मेरे घर पर भेजा था। मुझे पर बंदूके तान दी गई और अतीक से फोन पर बात कराई गई। उसने कहा कि जान बचाना है या संपत्ति यह आज तय कर लो।

अंधाधुंध कराई थी फायरिंग

मोहम्मद जिशान का कहना था कि एक बार तो अतीक अहमद ने मुझ पर अंधाधुंध फायरिंग करवा दी। जैसे तैसे वहां से भाग और अपनी जान बचाई। इस मामले को लेकर थाने भी गया,प्रकरण दर्ज कराया। काफी प्रयासों के बाद इस मामले में सिर्फ अतीक अहमद का बेटा अली ही जेल गया था।

Exit mobile version