अतीक के वकील ने उगले कई चौंकाने वाले राज

अब इनकी बढ़ेगी मुश्किल

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की जांच तेज गति से चल रही है। जिन लोगों के नाम इस हत्याकांड से जुड़े हैं उन्हे दबाेचा जा रहा है। इसी संबंध में पकड़ें गए माफिया अतीक के वकील ने ऐसे कई सुराग पुलिस को दिए हैं जिससे कई लोगों की नींद उड़ गई है। वकील ने ऐसे चौंकाने वाले नाम बताए हैं जिनसे उम्मीद नहीं की जा सकती थी कि ये भी माफिया अतीक के लिए काम कर सकते हैं।

.      अतीक का चौथा बेटा भी बन सकता है आरोपी
    टेक्निकल सपोर्ट देने वालों पर रखी जा रही नजर
    माफिया के एक और वकील पर शिकंजा
.      हत्याकांड के आरोपियों लंबी हो रही सूची
    बरामद दस्तावेज खोल रहे राज

माफिया अतीक के वकील सौलत हनीफ को जब पुलिस ने रिमांड लेकर कड़ी पूछतांछ की तो उसने कई राज उगल दिए। उसने जो भी पुलिस को बताया वो आश्चर्यजनक है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो हनीफ ने कई सफेद पोश लोगों के नाम भी बताए हैं,जो कहीं न कहीं अतीक के लिए काम करते थे। अब ये मामला बहुत गंभीर और पेंचीदा हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी और भी नाम उजागर होंगे। साजिश रचने वाले एक एक व्यक्ति की सूची तैयार की गई है।

निशानदेही पर कई दस्तावेज बरामद

अतीक के वकील सौलत हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार और कारतूस के अलावा कई दस्तावेज और मोबाइल बरामद किया था। हथियार और दस्तावेजों की बरामदगी के बाद पुलिस ने सौलत हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत जो प्रकरण दर्ज किया है उसमें वकील विजय मिश्रा के नाम का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि तहरीर में विजय मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा गया है कि उमेशपाल के कचहरी जाने की सूचना फेस टाइम्स एप से असद को दी गई थी। उसी वक्त अतीक के दूसरे वकील विजय मिश्रा ने इंटरनेट कॉल करके अतीक को और अशरफ को मिनिट टू मिनिट की जानकारी दी। सौलत के इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि वकील विजय मिश्रा पर भी पुलिस शिकंजा कस सकती है।

नाबालिग बेटे के अलावा और भी नाम

माफिया अतीक का नेटवर्क इतना बड़ा था जिसका पूरा खुलासा करने में पुलिस को लंबा वक्त लग सकता है। उसके अवैध कामों में नाबालिग भी शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है अतीक का चौथे नम्बर का बेटा अली टेक्निकल सपोर्ट करता था। इसने उमेशपाल हत्याकांड के आरोपियों को फेस टाइम पर आईडी बनाकर दी थी। आशंका है कि पुलिस अली को भी आरोपी बना सकती है।

Exit mobile version