माफिया अतीक औऱ उनके भाई अशरफ की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। हत्या प्रयागराज में उस वक्त की गई जब दोनो भाइयों को मेडिकल के लिए प्रायगराज के मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था।
प्रयागराज में हुई हत्या
दोनो भाईय़ो अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लाया जा रहा था
हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर पंहुचे
जब अतीक अहमद मीडिया से बात कर रहे थे तब हुई हत्या
सर पर मारी गई गोली दोनो भाई मौके पर ढेर
अतीक जब मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे तब उसके सिर के पीछे से आकर गोली लगी और वो वही जमीन पर लुढ़क गया। उसके तुंरत बाई उसके भाई अशरफ को भी गोली मारी दी गई। इस पूरे घटनाक्रम में एक मीडियाकर्मी के साथ साथ एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।
हमलावरों ने किया सरेंडर
गोली मारने वाले तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो की फिलहाल मेडिकल कराया जा रहा है। हांलाकि इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई आधिकारिक बयान अभीसकी पत्नी साइस्तहा परवीन उसे देकने आ सकती है। पूरे प्रयागराज हाईअलर्ट पर है। प्रयागराज में इंटरनेट सेवाऐं बंद कर दी गई है और पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।
घटना ने खड़े किए कई सवाल
जिस तरह अतीक और उसके भाई की हत्या हुई है घटना को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। मसलन
पुलिस की इतनी सुरक्षा के बीच गोलियां कैसे चलीं।
मीडिया के साथ कैसे हमलावर पंहुचे।
इतनी सुरक्षा के बाद इतने पास से कैसे गोली मारी गई।
और सबसे बड़ा सवाल कि सरकार का दावा है कि यूपी में कानून का राज है उसके बाद ये वारदात होना
इस सबके बीच उत्तप्रदेश सरकार के दावे और पुलिस की कार्यप्रणाली दोनों ही सवालों के घेरे में है।
पूरे प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है। घटना स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है।
अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरी घटना पर कई सारे सवाल खड़े किए। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। पुलिस सुरक्षा के बीच सरेआम गोलीबारी की घटना कैसे हो जाती है।