नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब परिणाम पर बहस जारी है। तीनों राज्यों के एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि मेघालय में इस बार पेंच फंस सकता है, जबकि नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी सरकार आती दिखाई दे रही है। बता दें पूर्वोत्तर अंचल के ये तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे अगली दो मार्च को सामने आएंगे।
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार
एग्जिट पोल में मिले रुझानों पर भरोसा करें तो नगालैंड राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी को दोनों को 38-48 सीट और कांग्रेस को यहां 1-2 सीट मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। तो एनपीएफ में 3-8 और अन्य दल के खाते में 5-15 सीटें जाती दिखाई दे रही है।
मेघालय में किसी को बहुमत नहीं
वहीं मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर मिले एक एग्जिट पोल के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इस राज्य में किसी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है। यहां के रुझान बताते है कि मेघालय में कांग्रेस को महज 6 से 12 सीटों पर कब्जा करती दिखाई दे रही है। तो एनपीपी को 18 से 24 और बीजेपी को यहां 4 से 8 सीट मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरे दलों को चार से 8 सीट मिलने की संभावना दिख रही है। पश्चिम बंगाल में सरकार सरकार बनाने वाली टीएमसी मेघालय में भी पांच से नौ सीट हासिल कर सकती है। इसके अलावा यूडीपी को 8 से 12 सीट मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरे एग्जिट पोल में मेघालय में एनपीपी 18 से 26 सीटों पर कब्जा करती दिखाई दे रही है। तो यहां कांग्रेस दो से 5 और बीजेपी को तीन से छह सीट और टीएमसी को आठ से चौदह सीटने की उम्मीद है। इसी प्रकार दूसरे रुझानों में एनपीपी 11 से 16, कांग्रेस 11 से 6 तो बीजेपी तीन से सात सीटें और टीएमसी नौ से 14 सीट हासिल करती नजर आ रही है।