छत्तीसगढ़ में पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नामों का एलान,पाटन में होगी भूपेश और विजय बघेल की टक्कर

assembly elections Chhattisgarh first list

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 30 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। पहली सूची में सीएम भूपेश बघेल को भी शामिल किया गया है। भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस की इस पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल का नाम पाटन सीट से शामिल किया गया है तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (अंबिकापुर सीट),डॉ. चरण दास महंत ( सक्ति सीट),उमेश पटेल (खरसिया सीट), जय सिंह अग्रवाल (कोरबा सीट), अमरजीत भगत (सीतापुर- ST सीट), डॉ. शिवकुमार धारिया (अरंग- SC सीट), श्रीमती अनिला भेंडिया (डोंडी लोहारा- ST सीट) और दीपक बैज (चित्रकोट-ST सीट) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण सीट), रविंद्र चौबे (साजा सीट), गुरु रुद्र कुमार (नवागढ़- SC सीट), मोहम्मद अकबर (कवर्धा सीट), यशोदा वर्मा (खैरागढ़ सीट), नीलकंठ चंद्रवंशी (पंडारिया सीट), हर्षिता स्वामी बघेल (डोंगरगढ़- SC सीट), दलेश्वर साहू (डोंगरगांव सीट), भोला राम साहू (खुज्जी सीट), गिरीश देवांगन (राजनंदगांव सीट),,इंद्रशाह मंडावी (मोहला-मानपुर-ST सीट), सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर -ST सीट), रूप सिंह पोटाई (अनंतगढ़ -ST सीट), शंकर ध्रुव (कांकेर-ST सीट), संतराम नेताम (केशकाल-ST सीट), मोहन लाल मरकम (कोंडागांव-ST सीट), चंदन कश्यप (नारायणपुर-ST सीट), लखेश्वर बघेल (बस्तर -ST सीट), विक्रम मंडावी (बीजापुर-ST सीट), के. छविंद्र महेंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा-ST सीट) को टिकट दिया गया है।

इससे पहले कांग्रेस पिछड़े वर्गों तक पहुंच और अपने कल्याणकारी योजनाओं के दम पर इस विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। बता दें भाजपा पहले ही उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है। जिसमें 85 उम्मीदवारों के नाम बताए गए हैं। पार्टी ने अपने अधिकांश अभियान को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के आसपास तैयार किया है। जिसे पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई जांच का सामना करना पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग की ये जांच एजेंसियां लगातार छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। कोयले वितरण, उत्पाद शुल्क नीति, गोबर की खरीद और राज्य लोक सेवा आयोग में प्रवेश में कथित भ्रष्टाचार की जांच में जुटी हैं।

दूसरे चरण में 17 नवंबर को होगा मतदान

नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। इसके बााद दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी तथा 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी तथा दो नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। यहां बीजेपी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीट जीतकर 15 साल बाद सरकार बनाई थी।

Exit mobile version