बीजेपी से सीएम अशोक गहलोत का सवाल— क्या हम हिंदू नहीं हैं?, ये करते हैं सिर्फ भड़काने का काम

CM Ashok Gehlot

राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव से पहले की बयानबाजी तेज हो रही है। जिससे चुनावी माहौल बनता नजर आने लगा है। राज्य में अक्टूबर नवंबर में चुनाव होना है। इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है।

सीएम अशोक गहलोत राजसमंद के नाथद्वारा में हल्दीघाटी युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी की ओर से पुरानी योजनाओं को बदलने की बात पर युवाओं से कहा कि आप तय कर लीजिए आपको विकास चाहिए, आपको विजन चाहिए या नहीं। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा ये लोगों को भड़काने के लिए कोई न कोई मुद्दा लेकर आ जाते हैं। धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर सब हिंदू हैं। हम हिंदू नहीं हैं क्‍या। यह कहां ल‍िखा है क‍ि बीजेपी को वोट देगा वह हिंदू होगा? यह कहां लिखा हुआ है?

वोट देने पर बीजेपी देगी हिन्दू होने का प्रमाण

सीएम ने कहा बीजेपी को वोट देंगे तो वे हमें प्रमाणपत्र देंगे कि आप हिंदू हो? वोट नहीं देंगे बीजेपी को तब क्या। लोकतंत्र में सब स्वतंत्र हैं किसी को भी वोट दें। ऐसे में कांग्रेस को वोट देने वालों को वे क्‍या कहेंगे। गहलोत ने कहा यह समझ से परे है क‍ि वोट बीजेपी को दो तो उन्‍हें लगता है क‍ि वोट देने वाला हिंदू हैं। वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है। बीजेपी वाले ये परिभाषा कहां से लेकर आए ये समझ नहीं आता क्यों यह देशहित में नहीं है।

बीजेपी से गहलोत का सवाल— क्या हम हिंदू नहीं हैं?

Exit mobile version