Pathan Film Protest: सिने-सितारे शाहरुख खान ने अपनी आनेवाली फिल्म पठान के बढ़ते विरोध को देख असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को देर रात कॉल किया। मजे की बात है कि एक दिन पहले ही सीएम ने फिल्म को लेकर बयान जारी किए थे। उन्होंने कहा था कि वह किसी शाहरुख खान को नहीं जानते हैं और उन्होंने फिल्म देखने से भी साफ मना कर दिया था।
- हालांकि, असम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें देर रात करीब 2 बजे फोन किया
- खान ने उनकी अपकमिंग फिल्म पठान की रिलीज के खिलाफ राज्य में जारी व्यापक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की
- सरमा ने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी की ‘पठान’ की स्क्रीनिंग के दौरान अप्रिय घटना न हो
- शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर देश भर में विरोध जारी है
- असम के कई शहरों में भी फिल्म के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है
- बजरंग दल के कार्यकर्ता व्यापक रूप से हिंसक विरोध में उतर गए हैं
- गुवाहाटी के नरेंगी में एक सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी की
- इस दौरान फिल्म के पोस्टर भी जला दिए गए
विवादों से पुराना रहा है नाता
जानिए, उनके पांच विवादित बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का विवादों से पुराना नाता रहा है। जब वह असम सरकार में मंत्री थे से लेकर अब जब वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब तक वह लगातार अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते रहे हैं. उन्होंने सरायघाट की मशहूर लड़ाई में मुग़लों को हराने वाली अहोम सेना में शामिल मुस्लिम योद्धा इस्माइल सिद्दीकी के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया और पिछले साल नवंबर में एक विवाद खड़ा कर दिया था। सिद्दीकी को असम में बाघ हज़ारिका के नाम से जानते हैं और कई इतिहासकार उनको लचित बरफुकन का नौसेना-कमांडर भी बताते हैं। मुख्यमंत्री सरमा का दावा है कि सरायघाट के युद्ध में मुग़लों के ख़िलाफ़ अहोम जनरल लचित बरफुकन के नेतृत्व में लड़ने वाले बाघ हज़ारिका एक ‘काल्पनिक चरित्र’ थे।
मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान
बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने खासकर इस समुदाय का नाम लेकर कहा कि ‘मियां मुस्लिम’ हमें यानी भाजपा को वोट नहीं देते। ये बात वह अपने अनुभव से बता रहे हैं। हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, ‘मुसलमानों ने हमें पंचायत और 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया था. बीजेपी को उन सीटों पर वोट नहीं मिलेगा, जो उनके (मिया मुस्लिम) हाथों में हैं, जबकि अन्य सीटें हमारी हैं।
यह बातें उन्होंने असम के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कहीं। उन्होंने कहा कि हालांकि हम उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे, ताकि ‘मिया मुस्लिम’ के साथ अपनी पहचान न रखने वाले लोगों को कमल या हाथी के लिए वोट करने का विकल्प मिल सके।
श्रद्धा मर्डर का लव-जिहाद से संबंध बताया
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गुजरात चुनाव में एक वीआईपी प्रचारक थे। उस चुनाव के दौरान उन्होंने कई विवादित बयान दे डाले। एक शादी वाले बयान के बाद अब एक बार फिर हिमंता बिस्वा ने लव जिहाद का जिक्र छेड़ दिया। असम के सीएम ने गुरुवार 24 नवंबर 2022 को दावा किया था कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में ‘लव-जिहाद’ का पुट भी था और कहा कि सड़क और बिजली के अलावा बेटियों की सुरक्षा भी चुनावी मुद्दा है। इससे पहले भी हिमंता बिस्वा लव जिहाद का जिक्र कर चुके हैं।
असम-मेघालय बॉर्डर पर हुई फायरिंग पर बयान
असम-मेघालय बॉर्डर पर हुई फायरिंग पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि ये जो घटना हुई है वह दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ज्यूडिशियल इंक्वायरी की है और इसमें पुलिस ने कुछ ज्यादा बढ़-चढ़कर एक्शन लिया, जिसको टाला जा सकता था। हेमंत बिस्वा ने कहा कि यह सीमाविवाद का मसला नहीं था। उस वक्त उनके इस बयान पर भी हंगामा हुआ था।
राहुल की सद्दाम हुसैन से तुलना
हेमंत बिस्व सरमा को राहुल गांधी पसंद नहीं हैं, यह कोई छिपी बात नहीं है। दरअसल, कांग्रेस से सरमा के निकलने का कारण भी राहुल गांधी ही थे। जैसा कि असम के मुख्यमंत्री बताते हैं कि वह जब राहुल गांधी से कुछ महत्वपूर्ण बात करने गए थे, तो राहुल अपने कुत्ते पिद्दी को बस बिस्किट खिलाते रहे थे। अभी हाल ही में जब राहुल अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर थे, तो हेमंत बिस्वा सरमा ने उनकी तुलना सद्दाम हुसैन से कर दी थी, क्योंकि राहुल भी दाढ़ी बढ़ाए हुए हैं।