जम्मू-कश्मीर में इस दिन खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन… आमजन और पर्यटक करेंगे ट्यूलिप गार्डन का दीदार
डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच लगभग 55 हेक्टेयर में फैला है उद्यान, जिसमे करीब 17 लाख ट्यूलिप फूल के पौधे लगाए गए हैं। जम्मू – कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ट्यूलिप गार्डन गार्डन का उद्घाटन करेंगे।
ट्यूलिप गार्डन में बतौर सहायक फ्लोरीकल्चर अधिकारी के रूप में पदस्थ आसिफ अहमद बताया कि गार्डन 26 मार्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उद्यान के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसे तैयार किया जा रहा है। इस साल उद्यान में ट्यूलिप की दो नई किस्म को जोड़ा गया है। जिससे अब उद्यान में ट्यूलिप की कुल संख्या 74 हो गई है।
कश्मीर में है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
26 मार्च को आमजन और पर्यटकों के लिए खुलेगा गार्डन
कश्मीर घाटी में पर्यटन सीजन की शुरुआत
सीएम उमर अब्दुल्ला करेंगे उद्घाटन
डलझील और जबरवान पहाड़ियों के बीच है ट्यूलिप गार्डन
55 हेक्टेयर में फैला है यह उद्यान
सहायक फ्लोरीकल्चर अधिकारी ने कहा कि हम हर साल ट्यूलिप उद्यान के लिए कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। इस साल हमनें नई रंग योजना तैयार कर रहे हैं। इस साल वसंत फूल जैसे कि डेफोडिल,हाइसिंथ, साइक्लेमेन और मस्करीभी प्रदर्शित किए जाएंगे।
सहायक फ्लोरीकल्चर अधिकारी अहमद ने बताया कि लगभग 55 हेक्टेयर में फैले उद्यान में 17 लाख ट्यूलिप फूल के पौधे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि इस साल हमारे पास 1.7 मिलियन फूल के पौधे हैं। पर्यटक जिन पर फूल खिलते हुए उसे देख पाएंगे। उद्यान का विस्तार लगभग अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच चुका है।
50 हजार ट्यूलिप के साथ हुई थी शुरआत
नीदरलैंड से आयातित किये गए लगभग 50 हजार ट्यूलिप के साथ उद्यान को छोटे पैमाने पर शुरू किया गया था। पर्यटकों के बीच इसने तुरंत लोकप्रियता हासिल कर ली। इसके बाद हर साल पर्यटकों की संख्या और खिलने वाले ट्यूलिप की लगातार बढ़ाेतरी हुई है। पिछले साल 2024 में करीब 4.65 लाख से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटकों ने उद्यान का दौरा किया। जबकि इससे एक साल पहले साल 2023 में यह संख्या 3.65 लाख थी।
प्रकाश कुमार पांडेय