आश्रम-3 को सिर्फ 3 घंटे में इतने मिलियन बार देखा गया

आश्रम-3 को सिर्फ 3 घंटे में इतने मिलियन बार देखा गया

आश्रम-3 को सिर्फ इतने घंटे में 100 मिलियन बार देखा

MX प्लेयर की ओरिजिनल वेब सीरीज एक बदनाम आश्रम- 3 अभी हाल में ही रिलीज हुई है. यह वेब सीरीज इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. आश्रम 3 को अभी 32 घंटे के अंदर 100 मिलियन बार देखा जा चुका है. अगर आपने इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को देखा होगा तो आपको पता होगा की आश्रम- 3 ने अपनी कितनी अच्छी छाप छोड़ी है.

पहले- दूसरे सीजन ने बटोरी तारीफ

वेब सीरीज की दुनिया में आश्रम- 3 के पहले और दूसरे सीजन ने पूरे भारत में अपनी खूब तारीफें बटोरी थी. यह वेब सीरीज रिलीज़ होते ही काफी चर्चा में हो गई थी,  आश्रम- 3 के रिलीज़ होने का फैंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार था और आखिरकार उनका यह इंतज़ार खत्म हो गया. आश्रम- 3 की कहानी 10 एपिसोड्स में बांटी गई है. आश्रम- 3 को दामुल, मृत्युदंड और गंगाजल जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित डायरेक्टर प्रकाश झा की डायरेक्ट की है. आश्रम- 3 वेब सीरीज की दुनियां में सबसे ज्यादा देखी और पसंद की जाने वाली पहली वेब सीरीज़ है.

जानिए क्या है कहानी

अभी तक की वेब सीरीज़ में आश्रम- 3 सबसे ज्यादा सराहना पाने वाली नबंर वन वेब सीरीज बन चुकी है. आश्रम- 3 अभी फ़िलहाल में यूट्यूब में टॉप 1 पर चल रही है. आश्रम- 3 में एक बाबा निराला के जीवन में प्रकाश डाला है. जो आश्रम बाबा निराला चला रहे हैं. उसमें बहुत ही ज्यादा घोटाला चल रहा होता है,  भ्रष्ट्राचार, औरतों का शोषण, अवैध गतिविधियों में लीन रहता है. बाबा निराला काशीपुर के रहने वाले हैं और वह सत्ता में अपनी पहुंच और पकड़ बनाने के लिए बहुत ही गलत और गैरकानूनी काम करते है.

कौंन हैं आश्रम 3 के किरदार 

सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष जैसे एक्टर्स हैं. जिनकी एक्टिंग के दम पर आश्रम-3 ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार बड़ी बखूबी निभाया हैं.

Exit mobile version