Ashes 2023 : लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से दी मात, बेन स्टोक्स की यादगार पारी हुई बेकार,  विवादों से भरा रहा मैच

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से मात दी . लॉर्ड्स के मैदान पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अगला मुकाबला हेंडिंग्ले में 6 जुलाई से खेला जाएगा. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम के लिए आखिरी तक संघर्ष किया , लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकें. मैच के दौरान कई सारे विवाद भी हुए.

 

मैच का लेखा जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरूआत की. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए. जबाब में इंग्लैंड की पहली पारी  325 रनों पर सिमट गई .  हालांकि दूसरी पारी में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 279 रनों पर रोक दिया. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही.टीम ने चौथे दिन के अंत तक 4 विकेट खो दिए थे. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 257 की जरूरत थी, जिसके जबाब में इंग्लैंड 327 रनों पर ऑलआउट हो गई.

 

बेन स्टोक्स की ऐतिहासिक पारी
मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम को खासा निराश किया. कोच ब्रेन्डन मैकुल्लम  टीम की बैजबॉल रणनीति से नाखुश दिखाई दिए. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाएं. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने अकेले ही टीम की बल्लेबाजी का बीड़ा उठाएं रखा. स्टोक्स ने 214 गेंदो पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 155 रनों की शानदार पारी खेली है. स्टोक्स जब तक थे, इंग्लैंड की मैच जीतने की उम्मीदे कायम थी, लेकिन जैसे ही कप्तान बेन आउट हुए, टीम अगले 25 रनों के अंदर आलऑउट हो गई,

 

मैच के विवादित मोमेंट

1. मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी
लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हंगामे से हुई. मैच के पहले ही दिन पर्यावरण कार्यकर्ता मैदान पर घुस आएं और पिच को खराब करने की कोशिश करने लगे. प्रदर्शनकारियों के इस हंगामे को देखकर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो खुद उन्हें पकड़कर बाहर लें गए. बेयरस्टो का प्रदर्शनकारी को बाहर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था.

2. बेन डकेट का विकेट
दूसरी पारी के दौरान मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट का कैच लपका था. हालांकि अपांयर ने डकेट को नॉट आउट घोषित कर दिया. दरअसल थर्ड अपांयर का कहना था कि स्टार्क ने जब कैच पकड़ा , तो बॉल जमीन से छू रही थी.अपांयर के इस फैसले पर बड़ा विवाद हुआ. ऑस्ट्रेलियन टीम इस फैसले पर फील्ड अंपायर्स से भी भिड़ गई.

3.बेयरस्टो का रन आउट
मुकाबले के आखिरी दिन मैच में बड़ा बवाल हुआ. खासकर जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर फैंस भी काफी नाराज दिखाई दिए. दरअसल बेयरस्टो कैमरन ग्रीन की गेंद खेलने के बाद क्रीज से बाहर निकल गए थे. इसी का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलियन विकेकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप पर थ्रो मार दिया. बेयरस्टो को एहसास नहीं था कि वे क्रीज से बाहर है. मामला थर्ड अंपायर पास गया, जहां अंपायर ने बेयरस्टो को रन आउट दिया.

Exit mobile version