Ashes2023 :लॉर्ड्स के मैदान पर दिखा अनोखा नजारा, पिच पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों, खिलाड़ी ने पकड़कर निकाला बाहर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार को लॉर्ड्स के मैदान में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरूआत हुई. लेकिन मैच की शुरूआत में ही हंगामा हो गया. दरअसल जस्ट स्टॉप ऑयल समूह के कुछ प्रदर्शनकारी मैच के दूसरे ओवर में मैदान पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. प्रदर्शनकारियों के हंगामे को देखकर सुरक्षाकर्मियोंं के साथ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मोर्चा संभाल लिया और उन्हें गोद में उठाकर बाहर किया. लॉर्ड्स के मैदान पर ऐसे हंगामे को देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान है. सोशल मीडिया पर इस हंगामे के वीडियो अब जमकर शेयर किए जा रहे है.

 

प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा
टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने की , वहीं इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया. हालांकि जैसे ही स्टुर्ट ब्रॉड पारी का दूसरा ओवर करने आए, कुछ प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पिच पर ऑरेंज पाउडर भी फैला दिया और खिलाड़ियों के करीब पहुंच गए. इस हंगामे के कारण मैच कुछ देर तक रूका रहा. अब इस हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 

बेयरस्टो ने प्रदर्शनकारियों को उठाकर किया बाहर
प्रदर्शनकारियों का हंगामा देखकर इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाल लिया. जॉनी ने सुरक्षाकर्मियों के साथ एक प्रदर्शनकारी को अपनी गोद में उठा लिया और उसे मैदान के बाहर छोड़कर आए. प्रदर्शनकारी अपने साथ ऑरेंज पाउडर भी लाए थे, जिसके कारण बेयरस्टों के कपड़े खराब हो गए और उन्हें कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. हंगामे के कारण मैच बहुत देर तक रूका रहा.

 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पर्यावरण कार्यकर्ताओं के इस कदम से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हैरान हैं. हालांकि पब्लिक बेयरस्टो का प्रदर्शनकारियों को गोद में उठाकर मैदान से बाहर करने के वीडियो के जमकर मजे ले रही है. जॉनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स तरह के रिएक्शन्स दें रहे है.

 

क्या है ये जस्ट स्टॉप ऑयल अभियान ?
जस्ट स्टॉप अभियान यूके के पर्यावरण कार्यकर्ता समूह जस्ट स्टॉप ऑयल द्वारा चलाया जाने वाला अभियान है. इसका उद्देश्य ब्रिटिश सरकार द्वारा नए तेल तेल लाइंसेस जारी करने से रोकना है. इस समूह की शुरूआत फरवरी 2022 में हुई थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी आईसीसी को इन प्रदर्शनकारियों के खतरे की आशंका थी. इसी आशंका के चलते आईसीसी ने फाइनल में दो पिच तैयार करवाई थी. यह प्रदर्शनकारी इससे पहले खिलाड़ियों की बसों को भी रोक चुके हैं.

Exit mobile version