जाने-माने एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार को निधन हो गया है। 79 वर्ष की आयु में अरुण दुनिया को अलविदा कह गए। धारावाहिक कुमकुम से अलग पहचान बनाने वाले अरुण ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
अस्पताल में भर्ती थे अरुण
अभिनेता अरुण बाली का आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया। उनकी बेटी ने मीडिया को बताया कि उनके पिता Myasthenia Gravis नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में नसों और मसल्स के बीच अवरोध पैदा हो जाता है।
आज ही रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबाय’
अरुण बाली की आखिरी फिल्म ‘गुडबाय’ आज ही रिलीज हुई है। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के ससुर के किरदार में नजर आए हैं।
Veteran actor Arun Bali passes away at the age of 79 years in Mumbai
— ANI (@ANI) October 7, 2022
लाहौर में हुआ था जन्म
अरुण बाली का जन्म लाहौर में साल 1942 में हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अरुण ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है।
इन फिल्मों में नजर आए अरुण
टीवी सीरियल्स के साथ-साथ अरुण कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘फूल और अंगारे’, ‘आ गले लग जा’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘ओम जय’ जगदीश’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘बर्फी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रेडी’, ‘बागी 2’, ‘पानीपत’, ‘वेब सीरीज मिर्जापुर’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘केदारनाथ’, ‘पीके’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।