एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और पंजाब ए जी टी एफ को मिली सफलता…लॉरेंस बिश्नोई – रोहित गोदारा गैंग के इन गुर्गों को पकड़ा…दोनों ने कई राज उगले
पंजाब से एक और बड़ी खबर आई है। यहां एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और पंजाब ए जी टी एफ ने मिलकर एक साझा ऑपरेशन के दौरान लॉरेंस बिश्नोई – रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए गुर्गों के नाम जशन संधू और गुरसेवक सिंह बताए जा रहे हैं। इन दोनों को मोहाली से गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को इसकी पुस्टि करते हुए बताया कि इस गिरफ्तारी से पुलिस ने पंजाब और नई दिल्ली में सनसनीखेज अपराधों को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक कैलिबर पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
बता दें पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से लॉरेंस बिश्नोई – रोहित गोदारा गैंग के इन दो प्रमुख गुर्गों को पंजाब के ही मोहाली स्थित साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों की पहचान गुरसेवक सिंह और जशन संधू के रूप में की गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशालय क माने तो सदस्यों में से एक जशन संधू राजस्थान स्थित श्री गंगानगर में 2023 हत्या के एक मामले में वॉटेंड था। अजरबैजान, सऊदी अरब, दुबई और जॉर्जिया जैसे विभिन्न देशों में भी लगातार ठिकानों को बदलकर यह गिरफ्तारी से बचता रहा था। दुबई के रास्ते नेपाल उतरने के बाद संधु ने कानून प्रवर्तन से बचने के लिए सड़क मार्ग से भारत में एंट्री की थी, लेकिन पुलिस की आंखों से बच नहीं सका।
गिरोह को पहुंचाते थे रसद सहायता
पूछताछ में सामने आया है कि जशन संधु गिरोह को रसद सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। उससे पूछताछ में विदेशी हवाला ऑपरेटर्स के साथ ही ट्रैवल एजेंट और विदेशों में छिपे भगोड़े अपराधियों के ठिकानों की पहचान हुई है। यह गिरफ्तारी इनके नेटवर्क को खत्म करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से सात जिंदा कारतूस के साथ एक 0.32 कैलिबर पिस्टल भी पकड़े गए बदमाशों से बरामद की है।
जालंधर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला
पंजाब के जालंधर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर मंगलवार सुबह एक बजे अज्ञात लोगों न ग्रेनेड से हमला कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि घर का सामान तहसनहस हो गया है। घटना के बाद ही पुलिस की टीमें कालिया के आवास पर पहुंची। वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी विस्फोट स्थल से साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस नेअपराधी की पहचान के लिए अपनी जांच शुरू कर दी गई है।…प्रकाश कुमार पांडेय