भारत ने की संयम से कार्रवाई …पाक को दिया जवाब…कर्नल सोफिया कुरैशी ने दिखाए फोटो…खोली पाकिस्तान की ये पोल…कैसे नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। गुरुवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश की गई। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ही नहीं खासकर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता बरती। सभी हमलों कोपूरी तरह से नाकाम कर दिया। इस पूरी कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने इस घटनाक्रम पर औपचारिक प्रेस ब्रीफिंग की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा पाकिस्तान की ओर से रात में की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों को ही नहीं भारतीय नागरिक बुनियादी ढांचे के अतिरिक्त सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाकर की गईं थीं।
पाकिस्तान ने गुरुद्वारे को भी बनाया निशाना
पाकिस्तान ने की 36 स्थानों पर हमले की कोशिश
शुरुआती जांच में ये ड्रोन तुर्किए के लग रहे हैं
भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश
भारत ने संयम से कार्रवाई की,पाक को दिया जवाब
सैन्य ठीकानों को निशाना बनाने की कोशिश
नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाक
कर्नल सोफिया कुरैशी ने दिखाए फोटो,खोली पोल
विदेश मंत्रालय और सेना की ओर से की साझा प्रेस ब्रीफिंग…विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी जानकारी… ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी नई जानकारी नागरिक विमानों को कैसे ढाल बना रहा पाकिस्तान… कर्नल सोफिया कुरैशी ने फोटो दिखाकर खोली पाकिस्तान की पोल…पाक ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर की शर्मनाक कोशिश की… विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया… पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई की…कंधार, उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर और उधमपुर जैसे एलओसी से सटे क्षेत्रों में की गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों ने जिसका पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से किए गए इन हमलों का पाकिस्तान स्वयं आधिकारिक और स्पष्ट रूप से हास्यास्पद खंडन उनके कपट का प्रमाण है।
हमले में पाकिस्तान ने किया तुर्किए के ड्रोन का उपयोग
भारत में 36 लोकेशन को किया टारगेट पाकिस्तान की सेना की ओर से भारत पर हमले के दौरान तुर्की के ड्रोन का उपयोग किया गया है। तुर्की के ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है। जिसे भारतीय सेना की ओर से सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। MEA की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया किस तरह पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन से भारत में 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना की ओर से उसके सभी ड्रोन को मार गिराये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को खतरा है।
पाकिस्तान ने की भारी गोलाबारी,कुछ सैनिक हताहत
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में भारत के कुछ सैनिक हताहत हुए हैं। उन्होंने बताया किस तरह पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, पुंछ,उरी,मेंढर, अखनूर, राजौरी और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन ही नहीं सशस्त्र ड्रोन का उपयोग कर नियंत्रण रेखा एलओसी के पार गोलीबारी भी की है। जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए हैं और घायल हुए हैं। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।