कानपुर के इन चोरों की करतूत सुन हंस पड़ेगे आप, जानें चोरी का यह अनोखा वाक्या

चोरी की घटनाएं तो आपने बहुत सुनी होगी, चलिए आज आपको एक हैरान कर देनी वाली चोरी बताते है जो आपका भी दिमाग चकरा देगी. जी हां कानपुर में चोरी का एक अजीब वाक्या सामने आया है. दरअसल तीन चोर मारूति वैन की चोरी करने पहुंचे थे, लेकिन गजब की बात तो यह थी कि किसी को भी वैन चलाना ही नहीं आता था. खैर जैसे तैसे चोरों ने मारुति वैन को चुरा लिया लेकिन उसे लें जाने के लिए उन्हें 10 किलोमीटर का धक्का लगाना पड़ा.

 

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
घटना कानपुर के दबौली इलाके की है जहां मारूति वाहन की चोरी करने पहुंचे चोरों ने गाड़ी चुरा ली और उसे 10 किलोमीटर धक्का लगाकर कल्याणपुर लें गए . चोरों ने कल्याणपुर में गाड़ी की नंबर प्लेट निकाल दी और उसे एक सुनसान जगह खड़ा कर दिया. कानपुर पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के एसपी नारायण सिंह का कहना है कि आरोपियों में से किसी को भी चोरी का वाहन चलाना नहीं आता था , जिसके चलते यह लोग वैन को 10 किलोमीटर धक्का लगा कर लें गए और एक सुनसान जगह कर दी. आरोपियों का नाम सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा है. तीनों आरोपी अभी पढ़ाई कर रहे है. सत्यम बीटेक का छात्र है, अमन बीकॉम फाइनल ईयर में है जबकि एमित  एक बिल्डिंग में काम करता है.

 

ऑनलाइन बेचने का था प्लान
पुलिस ने बताया कि चोरी की सारी प्लानिंग अमित द्वारा की गई थी. यह गाड़ी का नंबर हटाकर कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे. आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटरसाईकल भी बरामद की गई है. तीनों चोरों में से एक चोर सत्यम ने वाहन बेचने के लिए एक बेबसाइट भी बनाकर रखी थी. उसका प्लान था कि अगर गाड़ियां नहीं बिकेंगी तो उन्होंने बेबसाइट के माध्यम से बेच सकेंगे.

Exit mobile version