Angry Scindia : ‘नाराज हुए महाराज’, अचानक BJP की कोर कमेटी की बैठक से निकले

भोपाल. मध्यप्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर तैयारी शुरू क्या हुईं एक नई खबर ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है। कभी कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में आयोजित एक बैठक से अचानक नाराज होकर बाहर चले गए।

सिंधिया क्याें हुए नाराज?

सूत्रों की मानें तो मंगलवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक चल रही थी। इस बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक से अचानक बाहर निकल गए। सूत्र बताते हैं कि सिंधिया नाराज होकर बैठक से बाहर निकले पर यही भी कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे बैठक से निकले।

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला

चर्चा ये भी है कि सिंधिया कई स्थानीय नेता व जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर नाराज थे। ग्वालियर जिले के अभय चौधरी की नियुक्ति पर वे कुछ ज्यादा नाराज थे। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराज, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

2023 की तैयारी शुरू

बता दें कि मप्र बीजेपी की ये बैठक आगामी 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर थी। इसी के साथ 2023 चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है, इसे लेकर कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। वहीं बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर से खिलेगा। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी में लगातार काम को लेकर बैठकें होती रहती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया की नाराजगी के बाद बीजेपी जिला अध्यक्षों को फिर बदल सकती है।

ऐसे ही मुख्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Exit mobile version