फोटो का कैप्शन पढ़कर खुश हुए मंहिद्रा के मालिक, दिया यह बड़ा इनाम …..

फोटो का कैप्शन पढ़कर खुश हुए मंहिद्रा के मालिक, दिया यह बड़ा इनाम .....

 

मंहिद्रा कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाईल कंपनियों में से एक है. इसके चैयरमेन आनंद मंहिद्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे समय समय पर अपने ट्विटर के जरिए वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते है, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इसके साथ ही वे अपने ट्वीटर पर कई तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाते है, जिनमें कैप्शन राईटिंग प्रतियोगिता शामिल है.

कई दिनों बाद उन्होंने फोटो शेयर करी और लोगों से इस प्रतियोगिता के लिए कैप्शन मंगवाए थे. साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के विनर के लिए एक बड़े इनाम की घोषणा भी की थी . अब आनंद मंहिद्रा ने विनर के साथ  ईनाम को  भी अनाउंस कर दिया है , जिसे सुनकर सब चौंक गए है. चलिए खबर के जरिए आपको उस बड़े ईनाम के बारे में बताते है.

फोटो क्यों थी खास ?
आनंद मंहिद्रा ने अपने ट्वीटर पर  एक फोटो शेयर की थी , जिसमें शेरनी अपने मुंह में कैमरा दबाएं हुए थी. तस्वीर को साल 2018 में बारबरा जॉन्सन ने बोत्सवाना से खींचा था. इस फोटो को शेयर करते हुए आनंद मंहिद्रा ने कैप्शन मांगा था. साथ ही उन्होंने सबसे अच्छे कैप्शन देने वाले यूजर को मंहिद्रा का Furio मॉडल का टॉय ट्रक  देने का वादा किया था.

यूजर्स ने भेजे ट्वीट
कई यूजर्स ने ट्रक जीतने के लिए तरह तरह के क्रिएटिव कैप्शन भेजे. आनंद मंहिद्रा ने अब ट्वीट के जरिए विनर का नाम अनाउंस कर दिया है. मंहिद्रा चैयरमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि   “मेरी सबसे हालिया कैप्शन प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा , बधाई हो @nimishdubey एक चतुर और संक्षिप्त कैप्शन…… निमिश ने इस कैप्शन में लिखा था ‘Say cheese. Or I will say ‘lunch’, जो महिंद्रा चेयरमैन को सबसे ज्यादा पसंद आया है.

ट्वीटर पर एक्टिव मंहिद्रा चैयरमैन
आनंद मंहिद्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है. उनके ट्वीटर पर लगभग 11 मिलियन फॉलोअर्स है. वे समय समय पर कई फनी और मोटिवेशनल ट्वीट्स करते है जिसे ट्वीटर की जनता बहुत अधिक पसंद करती है.

Exit mobile version