भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर के एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। किरणदीप लंदन भागने की तैयारी में थी। हालांकि फ्लाइट में बैठने से पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल अमृतपाल सिंह की पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
- अमृतपाल के फरार होने के बाद थी लापता
- किरणदीप कौर कहा था- नहीं जाएगी अमृतपाल को छोड़कर
- ‘अमृतपाल सिर्फ कर रहे धर्मप्रचार’
- ‘कुछ गलत नहीं किया, वह बेकसूर है’
- ‘उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है’
बता दें खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर लंदन भागने की तैयारी में थी। गुरुवार 20 अप्रैल को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान उसे रोका गया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन की फ्लाइट पकड़ने की तैयारी में थी। पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में ले लिया। वह लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने का प्रयास कर रही थी।
दो माह पहले हुई थी अमृतपाल से शादी
अमृतपाल जब दुबई से पंजाब लौटा तो उसने पिछली 10 फरवरी को अपने पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर के साथ विवाह रचाया था। यह शादी समारोह पूरी तरह गुप्त रखा गया था। दरअसल किरणदीप कौर ब्रिटेन की नागरिक है। वैसे मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की रहने वाली है और कुछ समय पहले ही किरणदीप का परिवार इंग्लैंड में बस गया था।