बिहार चुनाव से पहले सियासी गतिविधि हुई तेज…अमित शाह पटना में बैठक के बाद यहां करेंगे जनसभा
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधि बढ़ गई है।
इस बीच केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी पटना आने में बीजेपी
कोर कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे।
बिहार चुनाव से पहले शाह सक्रिय
पटना में अमित शाह करेंगे बड़ी बैठक
पटना में होगी बीजेपी की बैठक
राजधानी पटना में शाह की मीटिंग
गोपालगंज में करेंगे जनसभा
विधानसभा चुनाव से पहले शाह का दौरा
दो दिन के बिहार के दौरे पर रहेंगे शाह
गोपालगंज की रैली में शामिल होंगे शाह
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने शाह के दौरे को
लेकर जानकारी दी और बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पहली बार बिहार दौरे पर रहेंगे। वे दो दिन बिहार में गुजारेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार 29 मार्च की रात करीब आठ बजे पटना आने वाले हैं। दो घंटे तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इस दौरान अमित शाह प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सांसद के साथ विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। अमित शाह रविवार 30 मार्च को पटना और गोपालगंज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज हो गई है। इस चुनाव को लेकर अहम बैठक भी होगी। बता दें चुनावी साल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। पटना में अमित शाह बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की अगले दिन रविवार 30 मार्च की गोपालगंज में रैली भी प्रस्तावित है।
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा केन्द्रीय गृहमंत्री शाह राजधानी पटना में पहले पार्टी सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। वहीं 30 मार्च के ही दिन अमित शाह सहकारिता विभाग की ओर से बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में का हिस्सा बनेंगे।
घटक दलों के साथ करेंगे मंथन
अमित शाह पटना में राज्य के बीजेपी नेताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही आगे की रणनीति को लेकर निर्देश देंगे। साथ ही वे जेडीयू समेत दूसरे अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से भी सीट शेयरिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
अप्रैल में बिहार आ सकते हैं पीएम
वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी का अप्रैल में बिहार दौरा संभावित है। हालांकि अब तक पीएम मोदी के दौरे की तारीखें तय नहीं हुईं हैं।
पूर्व में सामन आईं रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी राजधानी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करने के साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी पीएम मोदी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद ही पीएम नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे की तिथि को अंतिम रुप दिया जाएगा।