केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल रविवार को भोपाल दौरे पर होंगे। शाह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई का शुभारंभ पुस्तकों के विमोचन के साथ करेंगे। इसी के साथ मप्र हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
जायजा लेने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री
अमित शाह के दौरे से पहले मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लाल परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा में सारंग ने कहा कि 16 अक्टूबर, रविवार को देश के इतिहास में मध्य प्रदेश वह पहला राज्य बनने वाला है, जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ करेगा। उन्होंने कहा केंद्रीय गृह अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हम मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मप्र की सरकार ने ये बड़ा काम किया है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने कई इतिहास रचे हैं।
एक बार फिर आपके मार्गदर्शन में आगामी 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश को हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य होने का गौरव प्राप्त होगा।#MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/GJqqX1sY6p
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) October 15, 2022
तीन पुस्तकों का होगा विमोचन
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हिंदी पाठ्यक्रम की तीन पुस्तकों (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बॉयो केमिस्ट्री) का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिन चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश, देश एवं हिंदी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रदेशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्र और आमजन सम्मिलित होंगे।
भोपाल से ग्वालियर जाएंगे गृह मंत्री
भोपाल के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करने के लिए ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां वे विशेष रूप से जय विलास पैलेस (सिंधिया महल) भी जाएंगे, जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। उनकी सुरक्षा में 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात होंगे।