सीआरपीएफ दिवस: परेड राइजिंग-डे में शामिल हुए अमित शाह…CM डॉ.मोहन यादव के साथ जवानों के परिजनों से मिलकर कही शाह ने ये बात…

Amit Shah at CRPF Day Parade in Neemuch Madhya Pradesh

सीआरपीएफ दिवस: परेड राइजिंग-डे में शामिल हुए अमित शाह…जवानों के परिजनों से मिलकर कही शाह ने ये बात…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 17 अप्रैल को मध्यप्रदेश के नीमच में हैं। अमित शाह यहां सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ दिवस परेड (राइजिंग-डे) में शामिल होने पहुंचे। बता दे नीमच में आयोजित यह कार्यक्रम केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह का एक हिस्सा है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने शहीद स्थल पर बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमित शाह ने शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ मुलाकात की। इसके अतिरिक्त खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे हैं। समारोह में अमित शाह ने सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड में शामिल हुई। गृहमंत्री शाह ने परेड की सलामी ली।

समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों की ओर से परेड की गई। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता पदक gallantry medals के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान CoBRA,Valley QAT, RAF और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों की ओर से विशेष प्रस्तुति दी गई।

देश से 31 मार्च 26 तक खत्म होगा नक्सलवाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में बड़ा दावा करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। शाह ने आगे सीआरपीएफ की सराहना भी की और कहा कि नक्सलवाद का खात्मा इन्हीं के कारण संभव होगा। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने यह भी कहा कि सीआरपीएफ की ही वजह से देश में आज नक्सलवाद महज चार जिलों तक सीमित होकर रह गया है।

J&K के चुनाव में CRPF की खास भूमिका

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हुए विधानसभा के चुनाव में सीआरपीएफ की वजह से बहुत ही शांति रही। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके हैं। वहां मतदान के दिन एक भी बूथ नहीं लूटा गया। न ही कहीं एक गोली चली। यह सब भी सीआरपीएफ के जवानों की निष्पक्ष सेवा और साहस के चलते संभव रहा है।

नापाक इरादों को किया नाकाम

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अनुसार जम्मू कश्मीर की वादियों में आतंकी नापाक इरादे रखकर अशांति फैलाना चाहते थे, ऐसे आतंकियों से लड़ना हो, चाहे पूर्वोत्तर में शांति को स्थापित करना हो,इसके लिए तैनात होना हो, इतना ही नहीं पशुपति से तिरुपति तक लाल आतंक फ़ैलाने का हौसला रखने वाले नक्सलियों को अब सीआरपीएफ के जवानों ने चार जिलों में समेटकर रख दिया है। CRPF के जवानों का इन सब में बड़ा योगदान है।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version