प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार, यमुनानगर और रेवाड़ी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम करीब 10 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे साथ ही योजनाओं की नींव भी रखेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा का दौरा
- अंबेडकर जयंती के मौके पर देंगे सौगात
बता दें बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर हो रहे इस आयोजन पर पूरे देश की नजर है। पीएम हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से पहली नियमित उड़ान का भी शुभारंभ करेंगे। यह हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। इस उड़ान के साथ हिसार और अयोध्या के बीच हवाई संपर्क भी जुड़ जाएगा।
सोशल मीडिया पर PM का ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि “अंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। वे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। वहीं एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है जिसमें वे शामिल होंगे।
दलित वोटर्स का हरियाणा की राजनीति में दखल
हरियाणा में दलित वोटर्स की खासी अहमियत है। इसको देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें साल 2001 से 2011 के बीच दलित आबादी में 19.3% की वृद्धि दर्ज की गई है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में यह आबादी 21.4% से 22.5% तक जा पहुंची है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में अब भी 14.4% से 15.8% वृद्धि रही। राज्य के फतेहाबाद में 30.2%, सिरसा में 29.9%, अंबाला में 26.3% जैसे जिलों में दलित आबादी अधिक है। इन क्षेत्रों में 17 में से पांच विधानसभा सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान में BJP ने पांच, कांग्रेस ने 7, जेजेपी ने 4 और अन्य ने एक सीट जीती थी।
PM इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
पीएम मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से पहली नियमित उड़ान का शुभारंभ करने वाले हैं। यह हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। इस उड़ान के साथ हिसार और अयोध्या के बीच अब हवाई सेवा शुरू होगी। वहीं यमुनानगर में पीएम मोदी 800 मेगावाट की नई थर्मल पावर यूनिट के साथ कंप्रेस्ड बायोगैस CBG प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे। बता दें थर्मल यूनिट राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगी। वहीं CBG प्लांट हरित ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के रेवाड़ी में चार लेन बाइपास का शुभारंभ पीएम करेंगे। यह यातायात को और अधिक सुगम बनाने के साथ क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।….. प्रकाश कुमार पांडेय