कल से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा , पहला जत्ता हुआ रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

अमरनाथ यात्रा की कल से शुरूआत हो रही है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने पूजा अर्चना के बाद पहले जत्थे को रवाना किया. अमरनाथ की पवित्र गुफा की और यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना किया गया . इस दौरान भक्त भोले की भक्ति में मग्न नजर आएं. भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने उत्साहपूर्वक यात्रा की शुरूआत की. बता दें कि अमरनाथ की यह यात्रा 62 दिनों तक चलने वाली है. यात्रा के लिए इस बार तीन लाख से ज्यादा  यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

 

 

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की दी गई है सुविधा
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस बार ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी है. श्रीनगर के शालीमार इलाके के लिए अपंजीकृत तीर्थयात्रियों के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण केंद्र बनाया गया है.इसके अलावा पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर परिसर में साधुओं के लिए भी एक विशेष शिविर लगाया गया है. पंजीयन केंद्रो से आपको ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (आरएफआईडी) टैग जारी किए जाएंगे जो यात्रियों के साथ अनिवार्य रहता है. इसके बाद आपको कैब कर पहलगाम या बालटाल जाना पड़ेगा, जहां से आपकी यात्रा की शुरूआत होगी.

 

हेलमेट पहनकर यात्रा करेंगे श्रध्दालु
बारिश और लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए कुछ इलाकों में हेलमेट पहनने अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा जो यात्री खच्चर से यात्रा करने वाले है, उन लोगों को भी हेलमेट पहनना जरूरी होगा. यह हेलमेट अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

 

सुरक्षाबलों का टकराया वाहन
यात्रा को सिक्योरिटी दे रहे सुरक्षाबलों का एक वाहन पेट्रोलिंग के दौरान  पहाड़ से टकरा गया, जिसमें एक DSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. SSP विनोद कुमार ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और सारे सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं.

 

Exit mobile version