कौन है अन्नया…अखिलेश उठायेंगे जिसकी पढ़ाई का खर्च…बुलडोजर देख किताबें लेकर भागी थी ये बच्ची

Akhilesh Yadav UP Ambedkar Nagar Jalalpur Tehsil Ananya Yadav

कौन है अन्नया…अखिलेश उठायेंगे जिसकी पढ़ाई का खर्च…बुलडोजर देख किताबें लेकर भागी थी ये बच्ची

यूपी के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में रहने वाली अनन्या यादव के घर पर जब बुलडोजर कार्रवाई हुई तो इस दौरान वह अपनी किताबें बचाती नजर आई थी। जिसने सबका दिल जीत लिया था। अब इस छह साल की बच्ची की बहादुरी, उसकी तंग आर्थिक स्थिति को देखकर सपा अध्यक्ष यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अनन्या की शिक्षा का जिम्मा उठाने का ऐलान किया है।

बता दें पिछले दिनों अजईगांव में किताबों को अपने सीने से लगाकर सरपट दौड़ती एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आया था। इसे लेकर सियासत भी हुई और सुप्रीम कोर्ट तक हर जगह इस बहादुर बच्ची की चर्चा सुनाई दी। अब इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनन्या यादव की शिक्षा का खर्च का जिम्मा उठाने का ऐलान किया है। दरइसल यूपी के अंबेडकर नगर जिले मेंस्थित जलालपुर तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव अजईपुर उस समय चर्चा में आया था जब 21 मार्च 2025 को अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची थी।

बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था इसी दौरान एक छप्पर में आग लग गई। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वहां से एक बच्ची दौड़ते हुए जलते छप्पर में घुसी और पलक झपकते ही अपने स्कूल की किताबों से भरा बैग सीने से चिपकाकर बाहर निकलती है। दौड़कर किताबों को सुरक्षित जगह पर रखती है।

अपनी जान की परवाह न करते हुए स्कूली बैग को इस तरह बाहर लेकर आने वाली इस बच्ची की उम्र महज 6 साल है। अनन्या पहली कक्षा की छात्रा है। उसका एक छोटा भाई भी है। आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार में किसी तरह गुजर बसर हो रही थी।उसके पिता मजदूरी करते हैं। मां एक सामान्य गृहणी हैं। वैसे इस जलालपुर के अजईपुर गांव में पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है, लेकिन अनन्या यादव के परिवार में कोई पढ़ा लिखा नहीं है न ही उसके घर में कोई सरकारी नौकरी में है, लेकिन जिस तरह से उसने अपनी पुस्तकों को बचाने के लिए जान जोखिम में डाल दी थी, उससे अब सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version